धौलपुर राजस्थान,,बाड़ी-अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक का हुआ आयोजन


बाड़ी-अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक का हुआ आयोजन

धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )25 जून।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद शाखा बाड़ी की बैठक का आयोजन नेवी पब्लिक स्कूल में किया गया जिसकी अध्यक्षता हवलदार जगन्नाथ सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि हवलदार प्रेम सिंह परमार ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके सरस्वती माता पर पुष्प और माला पहना कर बैठक का शुभारंभ किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हवलदार मुन्ना सिंह को पीएनबी बैंक में बाबू के पद पर नियुक्त होने पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद शाखा बाड़ी के द्वारा उन्हें माला और साफा पहनाकर उनका भव्य और दिव्य स्वागत किया गया।
साथ ही आगे भी इसी प्रकार काम करने की कामना की इसके साथ ही मुन्ना सिंह की पुत्री ने 12वीं क्लास सीकर में 95 प्रतिशत नंबर लाकर अपना तथा मुन्ना का नाम रोशन किया उसका भी स्वागत नेवी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हवलदार दारा सिंह पचौरी के साथ पूर्व सैनिकों ने उनका सम्मान साफा और माला पहना कर किया।
साथ ही भेंट स्वरूप ट्रॉफी दी गई सभी पूर्व सैनिकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए सभी ने संगठन को और मजबूत बनाने संगठन में आपस में आदान प्रदान करने और किसी को किसी प्रकार की परेशानी हो उसे मिलकर सुलझा ने का संकल्प लिया।
सभी पूर्व सैनिकों का तिलक और पटका पहनाकर दारा सिंह ने स्वागत किया।
साथ ही अखिल भारतीय पूर्व सैनिक शाखा बाड़ी के अध्यक्ष कैप्टन बनवारी सिंह परमार के द्वारा शिक्षा और संस्कार पर जोर दिया।
 उन्होंने नशीले पदार्थों का सेवन न करने की सभी को सलाह दी अपने बच्चों को भी नशे से दूर रहने की सलाह दी सभी पूर्व जवानों को एक बार फिर संगठन के साथ मिलकर काम करने के लिए बहुत बहुत बधाई दी।
 इस मौके पर सूबेदार श्याम किशोर सिंह परमार, नायक सूबेदार महेंद्र सिंह हवलदार, कमल सिंह हवलदार, रणवीर सिंह हवलदार, देशराज सिंह हवलदार, जगन्नाथ सिंह हवलदार, प्रेम सिंह हवलदार, अशोक कुमार शर्मा हवलदार, संतोष सिंह परमार हवलदार, सुल्तान खान हवलदार, बैजनाथ सिंह परमार, हवलदार कमल सिंह परमार, हवलदार मुन्ना सिंह परमार, हवलदार दारा सिंह पचोरी, हवलदार ओमवीर सिंह पार्षद, हवलदार नरेश सिंह जादौन, कैप्टन बनवारी सिंह परमार आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता