ईसानगर, खीरी , *ससुराल से माइके जा रही भटकी अर्धविक्षिप्त महिला की ईसानगर पुलिस बनी सहारा*



संवाददाता सुशील कुमार लखीमपुर खीरी ,


ईसानगर, खीरी ,
*ससुराल से माइके जा रही भटकी अर्धविक्षिप्त महिला की ईसानगर पुलिस बनी सहारा*

*थाना क्षेत्र धौरहरा के गांव खेसवाही से अपने माइके दुर्गापुरपड़री जा रही महिला अन्नू तिवारी भटक कर शिवपुर गांव पहुंच गई*

*गांव वालों की लाख कोशिशों के बाद पता न चलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना*

*मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के समक्ष महिला आरक्षी सोनिका के द्वारा महिला की तलाशी के दौरान महिला का आधार कार्ड मिला*

*महिला अन्नू तिवारी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है* 

*आधार कार्ड के जरिये अन्नू को दुर्गापुरपड़री निवासी उनके परिवार के सदस्यों को सुपुर्द किया गया*

*थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के इस मानवीय व्यवहार की क्षेत्र मे हो रही प्रशंसा* 

*मिशन शक्ति के तहत महिला को उसके घर पहुंचाने की भी हो रही तारीफ* 

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता