इधर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा उधर दुल्हन प्रेमी संग हुई फुर्र सदमे में दूल्हे ने पीसकर पिया कांच* *बजा डीजे बरातियों का हुआ स्वागत कारनामों की जानकारी होते ही भिड़े घराती व बराती* *गंभीर हालत में दुल्हे का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी खुशियां मातम में हुई तब्दील*
*
इधर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा उधर दुल्हन प्रेमी संग हुई फुर्र सदमे में दूल्हे ने पीसकर पिया कांच*
*बजा डीजे बरातियों का हुआ स्वागत कारनामों की जानकारी होते ही भिड़े घराती व बराती*
*गंभीर हालत में दुल्हे का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी खुशियां मातम में हुई तब्दील*
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
रायबरेली। इन दिनों युवक युवतियों के सिर पर सवार इश्क का भूत कब क्या कर जाये इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो चुका है एक ऐसी प्यार में पागल दुल्हन जिसने मंडप में सात फेरे लेने से पहले ही पूरा पांसा पलट दिया शादी के मंडप से दुल्हन का बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को छोड़कर प्रेमी के संग भाग जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा लेकिन वरमाला डालने से पहले ही दुल्हन दूल्हे को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गई दुल्हन के प्रेमी संग भाग जाने की सूचना से दूल्हे ने कांच पीसकर पी लिया जिससे दूल्हे को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है दरअसल पूरा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेमौरी गांव का है जहां के निवासी अजय कुमार पुत्र श्यामलाल उम्र 22 वर्ष की शादी गदागंज थाना क्षेत्र के आशा नंदपुर निवासी नरेश की बेटी शिवानी से तय हुई थी पहले से तय शादी की तारीख 28 जून को दूल्हा अजय बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा लड़की पक्ष के लोगों ने जनवासे में बारातियों की जमकर खातिरदारी भी की और द्वारचार की तैयारियां शुरू हो गई दूल्हा अजय घोड़ी पर सवार होकर सभी बारातियों के साथ बैंड बाजा लेकर द्वारचार के लिए तैयार हो गया लेकिन वरमाला डालने से पहले ही लड़के पक्ष को सूचना मिली की दुल्हन बनी शिवानी दूल्हे अजय को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई देखते देखते जहां खुशी का माहौल वहां पर मातम छा गया लड़की पक्ष में पुलिस में इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और बारात को वापस घर भेज दिया लेकिन दुल्हन के बिना बारात लेकर लौटा दूल्हा सदमे में आ गया जैसे - तैसे रात बीती लेकिन सुबह दूल्हे अजय ने कांच पीसकर खा लिया जिसके बाद दूल्हे अजय की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन वहां भी दूल्हे की हालत और गंभीर हो गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है
Comments
Post a Comment