जयपुर राजस्थान,,आचार्य सौरभ सागर महाराज का जयपुर में हुआ पहली बार मंगल प्रवेश, उमड़ा श्रद्धा-भक्ति का सैलाब --- सोमवार को बापू नगर और 29 को प्रताप नगर में होगा मंगल प्रवेश



आचार्य सौरभ सागर महाराज का जयपुर में हुआ पहली बार मंगल प्रवेश, उमड़ा श्रद्धा-भक्ति का सैलाब
--- सोमवार को बापू नगर और 29 को प्रताप नगर में होगा मंगल प्रवेश

जयपुर। धर्म नगरी छोटी काशी के नाम से विश्व विख्यात राजधानी जयपुर एक बार फिर अपनी श्रद्धा-भक्ति के जनसैलाब को लेकर सड़कों पर उतरी, इस बार अवसर था दिगम्बर जैन आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के शिष्य आचार्य सौरभ सागर महाराज की अगवानी का जो अपने 29 वर्ष की कठोर तपस्या के मार्ग पर चलते हुए पहली बार जयपुर नगरी में प्रवेश किया, इस बार का चातुर्मास प्रताप नगर सेक्टर 8 दिगम्बर जैन मंदिर में करेगे, जिसको लेकर आचार्य श्री 29 जून को मंगल प्रवेश करेंगे, 2 जुलाई को कलश स्थापना, 3 जुलाई को गुरुपूर्णिमा महोत्सव और 4 जुलाई को वीरशासन जयंती के कार्यक्रम सम्पन्न होगे।

प्रचार संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य सौरभ सागर महाराज ने रविवार को प्रातः 6.15 बजे सूरजपोल गेट स्थित मोहनबाड़ी दिगम्बर जैन मंदिर से विहार यात्रा प्रारम्भ करते हुए हवामहल, बड़ी चौपड़ पर मंगल प्रवेश किया इस दोरान जयपुर की विभिन्न कॉलोनियों सहित पुष्प वर्षायोग समिति के पदाशिकारियो और कांग्रेस नेता, पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय बापना, गौरवाध्यक्ष राजीव जैन गाजियाबाद, सुनील साखूनियाँ, प्रताप नगर सेक्टर 8 के पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर आचार्य श्री अगवानी की और यहां से भव्य शोभायात्रा के रूप में चलते हुए ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ जोहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, न्यू गेट, अजमेरी गेट, टोंक रोड़, एसएमएस हॉस्पिटल, नारायण सिंह सर्किल होते हुए भट्टारक जी की नसियां में प्रवेश किया जहां पर जयपुर जैन महिला मंडल द्वारा 29 कलशों को सर पर रखकर अगवानी की इसके उपरांत 29 थालों पर पाद प्रक्षालन करवा आचार्य श्री को जिनालय में प्रवेश करवाया। जहां आचार्य श्री ने श्रीजी के दर्शन कर धर्म सभा में अपना सानिध्य प्रदान किया।

*शोभायात्रा ने बढ़ाया जयपुर का सम्मान*

धर्म की संस्कृति और संस्कार जयपुर के कण-कण में सम्मिलित है, इन्ही संस्कृति और संस्कारों ने एक बार फिर जयपुर का सम्मान बढ़ाते हुए आचार्य सौरभ सागर महाराज की अगवानी की, शोभायात्रा का विशेष आकर्षण यात्रा में महिलाएं थी जो सर पर पिंक साफे लगाकर केसरिया साड़ी में थी और पुरुष सफ़ेद परिधान व लाल साफे लगा सम्मिलित हुए इसके अतिरिक्त यात्रा में सबसे आगे ऊंट गाड़ी में नगाड़ों से संदेश दिया जा रहा था वही 3 बैंड-बाजों के ग्रुप सहित लवाजमें ने शोभायात्रा का मान बढ़ाया, सभी महिलाएं और पुरुष अपने हाथों में जैन धर्म की ध्वजा लेकर चल रहे थे जिससे धर्म के प्रति आस्था को पहचान मिल रही थी।

*धर्म की पहचान संतो से नही श्रावकों से है - आचार्य सौरभ सागर*

भट्टारक जी की नसियां में धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य सौरभ सागर महाराज ने कहा की " किसी भी धर्म की पहचान संतो से नही श्रावकों से होती है, श्रावक होंगे तभी धर्म पूजा जाएगा। संत शिक्षक है अगर सारे शिक्षक हो जायेगे तो शिक्षा लेने वाले श्रावक कहा मिलेंगे। सबकी अपनी-अपनी जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन होना चाहिए। धर्म संत और श्रावक दोनों से मिलकर बना है। चतुर्मास के मंगक कलश स्थापना साधु श्रावक से बंध जाता है, गुरुपूर्णिमा पर श्रावक साधु से बंध जाता है और वीर शासन जयंती पर साधु और श्रावक भगवान से बंध जाते है। आज जयपुर में मंगल प्रवेश हुआ है 29 को प्रताप नगर में गृह प्रवेश होगा जहां पर चातुर्मास होगा।

*हुए गणमान्य लोग शामिल*
आचार्य श्री की जयपुर में अगवानी करने को लेकर दिल्ली, यूपी, एमपी, हरियाणा सहित जयपुर की विभिन्न कॉलोनियों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए। इस अवसर पर आचार्य श्री के घरस्थ अवस्था के पिताजी श्रीपाल जैन सहित पूरा पूर्व परिवार के साथ-साथ पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव संजय बापना, हैरिटेज पार्षद पारस जैन, ग्रेटर से मनोनीत पार्षद चेतन जैन निमोडिया, महावीर जी कमेटी अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, मानद मंत्री महेंद्र पाटनी, महेश काला, अशोक जैन नेता, राकेश छाबड़ा, राजस्थान जैन सभा अध्यक्ष सुभाष पांड्या, पूर्व न्यायाधीश एनके सेठी, कमलबाबू जैन, समाजसेवी धर्मचन्द पहाड़िया, मनोज सोगानी, विनय सोगानी, रमेशचंद जैन तिजारिया, भाजपा नेता रामपाल जैन, अशोक जैन खेड़ली, जितेंद्र गंगवाल, प्रताप नगर सेक्टर 8 कमेटी पदाधिकारी, जोहरी बाजार महिला मंडल मंत्री पुष्पा सौगानी, वीर सेवक मंडल, राजस्थान जैन युवा महासभा, मुनि संघ व्यवस्था समिति सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी सम्मिलित हुए, कार्यक्रम के दौरान बापू नगर, बापू गांव, जय जवान कॉलोनी, एसएफएस कॉलोनी, श्योपुर रोड़ आदि कॉलोनियों की मंदिर समितियों ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर मंदिर में आने का निमंत्रण दिया।


Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता