खैरथल शहर की सफाई का जिम्मा जिनके हाथो में उन्ही के सामने भरा कीचड का सैलाब नगरपालिका कार्यालय के बाहर नालो से निकली कीचड जमा होने से राहगीर हुए परेशान
खैरथल शहर की सफाई का जिम्मा जिनके हाथो में उन्ही के सामने भरा कीचड का सैलाब
नगरपालिका कार्यालय के बाहर नालो से निकली कीचड जमा होने से राहगीर हुए परेशान
खैरथल अलवर अमित शर्मा
खैरथल!कस्बे में गुरुवार शाम लगभग आधे घंटे तेज बरसात से सफाई को तरस रहे बड़े नालो की कीचड व गंदगी सड़को पर आ जाने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा!
कस्बे में सफाई का जिम्मा नगरपालिका का होने के बाद भी नगरपालिका व पुलिस थाने के सामने से निकल रहे बड़े नाले की सफाई नही होने की वजह से तेज बरसात में सारा कीचड सड़क पर जमा हो गया!अनाज मंडी के गेट से अम्बेडकर चौराहे तक पूरी सड़क पर कीचड का साम्राज्य हो गया!यह हालत अकेले नगरपालिका के सामने ही नही हुआ बल्कि कस्बे के अनेको स्थानों पर देखने को मिला जहाँ नालियों की गंदगी सड़को व घरो में आ गईं!कस्बे के आदर्श मार्किट,पंजाब बैंक के सामने,जसोरिया कालोनी सहित मातौर रोड़ पर अनेको स्थानों पर गंदगी का आलम देखा गया!
कस्बे वासियो का कहना है की आखिर नगरपालिका नालो व नालियों की सफाई क्यों नही करवा रही है!
Comments
Post a Comment