हिसार क्षेत्र की समस्याओं के निवारण हेतु आगे आया महाजन परिवार* *सफाई व्यवस्था को लेकर युवा भाजपा नेता लोकेश महाजन निगम आयुक्त से मिले
*हिसार क्षेत्र की समस्याओं के निवारण हेतु आगे आया महाजन परिवार*
*सफाई व्यवस्था को लेकर युवा भाजपा नेता लोकेश महाजन निगम आयुक्त से मिले*
हिसार, 30 जून हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. ओमप्रकाश महाजन एवं पूर्व सांसद स्व. सुमित्रा महाजन के पौत्र तथा प्रदेश युवा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य लोकेश महाजन ने नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया से मिलकर उन्हें नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने व डॉपंग स्टेशनों को खत्म करने का आग्रह करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा आयुक्त ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। युवा भाजपा नेता लोकेश महाजन ने ज्ञापन में कहा है कि शहर के शांति नगर चौक पर हर समय कूड़े का अम्बार लगा रहता है मुल्तानी चौक पार्क व पुलिस चौकी के पास एक साइंड की सड़क ही कूड़े के ढेर के कारण बंद हो गई है। जलेबी चौक पर. पुरानी सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन के पास, तेलियान पुल चौक स्थित सब्जी मंडी में भी गंदगी का आलम है। रोजाना दुकानदारों को गंदगी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को साफ रखने के लिये तथा खुले में गंदगी फेंकने पर रोक लगाने के लिये कैमरे लगाए जाएं अथवा जुर्माना लगाने का प्रावधान किया जाए ताकि मौजूदा सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत स्वच्छ हिसार मिशन को धरातल पर पूरा किया जा सके।
Comments
Post a Comment