मेड़ता सिटी( राजस्थान),,रांकावत संस्थान ने समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियो का किया अभिनंदन संस्था प्रधान देवदास शर्मा ने प्रति वर्ष विधार्थियो के सम्मान आयोजित करते सम्मान समारोह कार्यक्रम
रांकावत संस्थान ने समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियो का किया अभिनंदन
संस्था प्रधान देवदास शर्मा ने प्रति वर्ष विधार्थियो के सम्मान आयोजित करते सम्मान समारोह कार्यक्रम
लकी रांकावत
मेड़ता सिटी | राष्ट्रीय रांकावत शिक्षण एव़ छात्र विकास संस्थान,जोधपुर द्वारा गत रविवार को जोधपुर शहर मे स्थित गीता भवन में प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष देवदास शर्मा ने बताया कि जोधपुर मेड़ता सहित आस पास के क्षेत्र से समाज के 300 विद्यार्थियो एवं अभिभावको ने समारोह मे भाग लिया | सर्व प्रथम मॉ सरस्वती के समक्ष दीप्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की गई | तत्पश्चात उपस्थित सभी विद्यार्थियों/अभिभावकों को डॉ० अजयवर्धन आचार्य,क्षेत्रीय निदेशक इग्नू/डॉ नरेन्द्र शर्मा,प्राचार्य,केएमपीपी द्वारा शिक्षा पर महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया | आचार्य ने रांकावत समाज के छात्रों के लिये चार महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई | इसके बाद क्रमवार सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत/सम्मानित किया गया | कुछ विद्यार्थी अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नही हो सके थे | उनको पुरस्कार बाद में भी दिये जाने की व्यवस्था की गई है | मंच संचालन कपिल चांदोरा द्वारा किया गया|
इस मौके पर रांकावत समाज के पुरूष व महिलाए एव विधार्थी उपस्थित थे |
Comments
Post a Comment