सीतापुर उत्तर प्रदेश,,जिला सहकारी बैंक के संचालक चुने जाने पर समर्थकों में छाई खुशी की लहर।



जिला सहकारी बैंक के संचालक चुने जाने पर समर्थकों में छाई खुशी की लहर।

रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश


सीतापुर। जिले की नगर पंचायत हरगांव के गंज वार्ड निवासी भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री के जिला सहकारी बैंक का निर्विरोध संचालक निर्वाचित किए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार जिले के नगर पंचायत हरगांव के गंज वार्ड निवासी भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री उदित बाजपेई को जिला सहकारी बैंक का निर्विरोध संचालक निर्वाचित होने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
   बाजपेई के निर्विरोध संचालक निर्वाचित होने के बाद क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही प्रमुख समाज सेवी एवं भाजपा समर्पित कार्यकर्ता लवकुश शुक्ल , भाजपा नेत्री श्रीमती किरन शुक्ल, भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मिश्र, वरिष्ठ भाजपा नेता अवनीश सिंह,नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष गफ्फार खां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, भाजपा जिला प्रतिनिधि सुनील त्रिपाठी बल्लू भाजपा नेता वीरेंद्र मिश्र (बच्चा) पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुणेश त्रिपाठी भाजपा नेता प्रदीप मिश्र भारतीय जनता पार्टी के नेता कन्हैया लाल शुक्ल,भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष संजय जायसवाल मण्डल महामंत्री संजय दीक्षित के अलावा हरगांव पत्रकार संघ के संरक्षक प्रताप तिवारी हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय प्रभात महेश्वरी सहित सैकड़ों लोगों ने निर्विरोध निर्वाचन पर बधाई देते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति कामना गौरी शंकर भोलेनाथ से की। 
   इस मौके पर नवनिर्वाचित संचालक उदित बाजपेई ने भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई सहित शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर जिला सहकारी बैंक की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता