जयपुर राजस्थान,,पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर के तत्वाधान में पंद्रह दिवसीय सिन्धी बाल संस्कार शिविर संपन्न हुआ
पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर के तत्वाधान में पंद्रह दिवसीय सिन्धी बाल संस्कार शिविर संपन्न हुआ
मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया सांगानेर में स्थित पूज्य सिन्धी धर्मशाला में पंद्रह दिवसिय बाल संस्कार शिविर आयोजित किया गया था जिसका समापन 25 जून 2023 को हुआ इस कार्यक्रम में 75 सिन्धी बच्चो ने भाग लिया इन पंद्रह दिनों में बच्चो को सिन्धी संस्कृती का अध्यन कराया गया सिंधी उर्दू भाषा सिखाई गई सिंधी नृत्य गाने भजनों बच्चो को अध्ययन कराया गया आज 25 जून 2023 को समापन हुआ जिसमे बच्चो ने 15 दिवसीय अध्यन किया उसका परिणाम आया बच्चो की परिक्षा हुई जिसमे सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए बच्चो को पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर की तरफ़ से गिफ्ट लंच बॉक्स दिया गया सर्टिफिकेट भी दिया गया सर्व समाज सेवी पुरुषोत्तम बच्चानी की तरफ़ से सभी बच्चो को शील्ड देकर सम्मानित किया गया दानदाताओं ने भी बच्चो को उपहार दिये इस कार्यक्रम में पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर के संरक्षक संरक्षक भगवान दास गंनवानी अध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी उपाध्यक्ष धनालाल चतरानी महासचीव राजेश नाजवानी कोषाध्यक्ष सतीष वासवानी मुख्य सलाहाकार छांगामल तीर्थानी नेनुमल तेजवानी सयुक्त सचिव ठाकुर दास गंगवानी सदसय लोकेश मामनानी सुनील कुमार तुलसानी आदि ने बच्चो को गिफ्ट व शील्ड व उपहार व सेटीफिकेट देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम में 15 दिवसीय सिन्धी बाल संस्कार शिविर में बच्चो को अध्यन कराने वाली अध्यापिका ज्योती पहलवानी व नृव्या आयलानी को भी शील्ड व गिफ्ट देकर सम्मानित किया पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर की समस्त कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम में सैकडो महिला पुरुष मौजूद रहें
Comments
Post a Comment