लखीमपुर खीरी।,,भंडारा करें पर साफ सफाई के साथ : डॉ इरा

लखीमपुर खीरी।
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

भंडारा करें पर साफ सफाई के साथ : डॉ इरा

देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी। नगर पालिका लखीमपुर की अध्यक्ष डॉ इरा ने अपील की है कि समस्त शिव भक्तों से अनुरोध है कि पवित्र श्रावण मास में नगर क्षेत्र में यदि आपके द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी सूचना आप नगर पालिका परिषद कार्यालय में  3 दिन (दिवस) पूर्व उपलब्ध करवा दें ताकि  उक्त स्थान पर साफ सफ़ाई करवाई जा सके।साथ ही साथ आप भण्डारे में कम से कम प्लास्टिक के बर्तन पत्तल, ग्लास व चम्मच आदि का प्रयोग करें। दोना पत्तल रखने हेतु डस्टबिन का प्रयोग करें जिससे कि रोड पर गंदगी ना फैले साफ-सफाई भी बनी रहे।प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग ना करके प्लास्टि से होने वाले दुष्प्रभावो से बचा जा सकता है। सूचना के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 8090183928, 9005604441, 7398252226 व 6393191918 पर सम्पर्क कर लिखवा सकते हैं। नगर पालिका लखीमपुर की अध्यक्ष डॉ इरा ने अपील की है कि समस्त शिव भक्तों से अनुरोध है कि पवित्र श्रावण मास में नगर क्षेत्र में यदि आपके द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी सूचना आप नगर पालिका परिषद कार्यालय में 3 दिन (दिवस) पूर्व उपलब्ध करवा दें ताकि उक्त स्थान पर साफ सफ़ाई करवाई जा सके।साथ ही साथ आप भण्डारे में कम से कम प्लास्टिक के बर्तन पत्तल, ग्लास व चम्मच आदि का प्रयोग करें। दोना पत्तल रखने हेतु डस्टबिन का प्रयोग करें जिससे कि रोड पर गंदगी ना फैले साफ-सफाई भी बनी रहे।प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग ना करके प्लास्टि से होने वाले दुष्प्रभावो से बचा जा सकता है। सूचना के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 8090183928, 9005604441, 7398252226 व 6393191918 पर सम्पर्क कर लिखवा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता