रायबरेली उत्तर प्रदेश,,,डीएम के निर्देश पर गैंगस्टर अपराधी की छः करोड़ पंद्रह लाख रुपए की संपत्ति हुई कुर्क* *ढोल नगाड़ों के साथ पीटी गई मुनादी स्कूल राइस मिल , मार्केट व मकान पर लगा ताला* *लूट हत्या जैसे एक दर्जन गम्भीर मुकदमों में वांछित था शातिर गैंगस्टर अपराधी*


*डीएम के निर्देश पर गैंगस्टर अपराधी की छः करोड़ पंद्रह लाख रुपए की संपत्ति हुई कुर्क*

*ढोल नगाड़ों के साथ पीटी गई मुनादी स्कूल राइस मिल , मार्केट व मकान पर लगा ताला*

*लूट हत्या जैसे एक दर्जन गम्भीर मुकदमों में वांछित था शातिर गैंगस्टर अपराधी*

ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण

रायबरेली। जिले की पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है डीएम के निर्देश पर शिवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सुरेंद्र सिंह नाम के शातिर गैंगस्टर अपराधी की ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी करवाकर राइस मिल मकान मार्केट सहित विद्यालय भी कुर्क कर लिया गया है जिसकी कीमत छः करोड़ पंद्रह लाख सत्ताइस हजार रुपए बताई जा रही है दरअसल सुरेंद्र सिंह पुत्र राज किशोर सिंह, निवासी ग्राम शिवगढ़, थाना शिवगढ़ के विरुद्ध गैंगस्टर 14 (एक) गिरोहबंद एवं असमाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसकी करीब साढ़े चार करोड़ की सम्पत्ति की कुर्की जब्ती के आदेश निर्गत कर दिए।

*आगे भी जिले के शातिर अपराधियों पर जारी रहेगी ऐसी कार्यवाही - डीएम माला श्रीवास्तव*

वहीं इस बाबत जिले की तेजतर्रार जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में जन सामान्य को बेहतर वातावरण को बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत असामाजिक तत्वों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में भी रतापुर के एक ऐसे अड्डे को नेस्तनाबूद करने की कार्रवाई गई थी जिसे आपराधिक साजिशों का केंद्र और अराजक तत्वों के सेंटर के रूप में जाना जाता था। असामाजिक तत्वों के संरक्षण और खौफ़ पैदा करने की खान के रूप में विख्यात था वह अड्डा। बलपूर्वक की गई उस ईमानदार कार्रवाई से लोगों को बुराई के उस प्रतीक से निजात दिलाने का प्रयास किया गया था जिलाधिकारी नेयह भी बताया की जिस सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है उस पर शिवगढ़ तथा कोतवाली नगर में 12 आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। जिनमें उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सुरेंद्र सिंह का ग्राम कुम्हरावां में एक विद्यालय एवं हार्डवेयर मार्केट, सरांय छोत्रधारी, तहसील महाराजगंज में एक राइस मिल, ग्राम माधवखेड़ा में एक मकान सहित उसकी कुल करीब साढे़ चार करोड की सम्पत्ति जब्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता