कोसीकला मथुरा,, विद्यालय प्रबंधक सरकार के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां, अवकाश में भी खुले आम चला रहे विद्यालय सरकार को दे रहे चुनौती।
विद्यालय प्रबंधक सरकार के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां, अवकाश में भी खुले आम चला रहे विद्यालय सरकार को दे रहे चुनौती।
कोसी कलां मथुरा।
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
छाता ब्लॉक के अंतर्गत कोसी कलां के समीपवर्ती गांव बरका ने विद्यालय प्रबंधक खुले में सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि सरकार द्वारा जहां सभी विद्यालयों को 2 जुलाई 2023 तक बंद का आदेश घोषित किया गया था लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय सरकार के आदेशों को हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। छाता ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बरका में मां भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल सरकार के आदेशों को हवा में रखते हुए बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय बुलाकर विद्यालय खोला जा रहा है जबकि सरकार ने बढ़ती गर्मी को देख 2 जुलाई 2023 तक अवकाश घोषित किया गया था । इस संबंध में जब मां भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के छात्रों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ईद की सरकारी छुट्टी होने पर भी विद्यालय की कोई छुट्टी नहीं की गई और प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय में बुलाया जा रहा है। इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन से वार्तालाप की तो वह मीडिया के सामने कतराते हुए नजर आए और ट्यूशन का हवाला देते हुए विद्यालय खोलने की बात कही। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से फोन द्वारा वार्तालाप की तो उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले एवं बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय पर जांच कर सुनिश्चित कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment