सीतापुर उत्तर प्रदेश,,27 जून से दंपति सम्पर्क पखवारा और 11 जुलाई से मनेगा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवारा* - आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे,खुशियों का विकल्प।
*27 जून से दंपति सम्पर्क पखवारा और 11 जुलाई से मनेगा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवारा*
- आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे,खुशियों का विकल्प।
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश
*सीतापुर*। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जनसंख्या स्थिरता पखवारा का आयोजन आगामी 11 से 24 जुलाई के मध्य किया जाएगा। इससे पूर्व 27 जून 10 जुलाई के मध्य दंपति सम्पर्क पखवारा का आयोजन किया गया है।
इस दौरान लक्षित दम्पति को परिवार नियोजन की जानकारी दी जाएगी और परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर जोर दिया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक चलने वाले इस दंपति सम्पर्क पखवारा के दौरान आशा कार्यकर्ता अपने-अपने कार्य क्षेत्र की आबादी में योग्य दंपति यानि जिनको परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है, को चिन्हित करने का काम करेंगी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिले भर की तीन हजार छः सौ इकतिस आशा कार्यकर्ता पन्द्रह से उन्चास साल की आयुवर्ग के आठ लाख चौंतिस हजार याेग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर उन्हें परिवार नियोजन के लिए बास्केट ऑफ चॉइस के बारे में जानकारी देंगी।इस दौरान आवश्यकता पड़ने पर टेली काउंसिलिंग की भी मदद लेंगी।
आशा कार्यकर्ता योग्य दंपतियों को छाेटे परिवार के लाभाें के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें परिवार नियोजन के अस्थायी साधन खाने की गोलियों के अलावा अंतरा इंजेक्शन और आयूसीडी को अपनाने के लिए भी प्रेरित करेंगी। इच्छुक लाभार्थी के लिए पुरुष या महिला नसबंदी का पंजीकरण करेंगी। इस पखवारे के समापन के बाद सम्बन्धित दंपति को परिवार नियोजन की सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आरएन गिरी ने बताया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस "आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प" थीम के साथ मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पखवारा के दौरान सभी चिकित्सा केन्द्रों पर परिवार नियोजन साधनों और सेवाओं की उपलब्धता व मोबाइल प्रचार वाहन के माध्यम से कार्यक्रम के प्रति जागरुक करने के लिए प्रचार कराया जाएगा। प्रयास है कि अधिक लोग पखवाड़े से जुड़कर परिवार नियोजन के साधनों का लाभ उठाएं।
Comments
Post a Comment