सीतापुर। जिले के कस्बा मिश्रित में तैनात फूड इंस्पेक्टर की मिली भगत के चलते मिश्रिख कस्बे के हर गली मोहल्ले में बिना लाइसेंस के दर्जनों दूध डेरियां संचालित हो रही हैं।
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश
सीतापुर। जिले के कस्बा मिश्रित में तैनात फूड इंस्पेक्टर की मिली भगत के चलते मिश्रिख कस्बे के हर गली मोहल्ले में बिना लाइसेंस के दर्जनों दूध डेरियां संचालित हो रही हैं।इन दूध डेयरी के संचालक प्रति दिन हजारों लीटर सिंथेटिक दूध व मिलावटी पनीर और मट्ठा खुले आम बेच कर लोगों को बीमारियों के मुंह में ढकेल रहे हैं।
बताते हैं कि स्थानीय निवासियों द्वारा जब इस बात का विरोध किया जाता है।तो यह दूध देरी संचालक विरोध करने वालों को अपशब्द कहते हुए आमादा फौजदारी हो जाते हैं। तमाम जन शिकायतों के बावजूद भी यहां पर तैनात फूड इंस्पेक्टर बिना लाइसेंस संचालित कर रहे दूध डेयरी संचालकों उन पर कोई कार्यवाही नही करते हैं।
हां खाना पूर्ति करने के लिए एक दो होटलों की सैंपलिंग करके चले जाते है । और बिना लाइसेंस के संचालित दूध डेरी संचालक जो खुले आम लोगों को बीमारी का शिकार बनाते रहते हैं,उन कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
इस लिए यहां के स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए कस्बा मिश्रित में बिना लाइसेंस के संचालित दर्जनों दूध डेरियों की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।
Comments
Post a Comment