लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश,,,मानकों को ताक पर रखकर स्कूल प्रांगण की भूमि पर पानी की टंकी लगवा रहा प्रधान ग्रामीणों में आक्रोश

मानकों को ताक पर रखकर स्कूल प्रांगण की भूमि पर पानी की टंकी लगवा रहा प्रधान ग्रामीणों में आक्रोश




देश का दर्पण/सुनहरा, ब्यूरो।

लखीमपुर-खीरी।बच्चों के खेल का मैदान स्कूल की बागबानी की शान को मिटा कर जो जी चाहे करे प्रधान किसी भी काम कराने के मानक होते हैं पानी की टंकी कहा लगेगी यह प्रधान लेखपाल ग्राम समाज की भूमि का चयन कर सकते हैं लेकिन दबंगई के आगे सब नतमस्तक बताते चलें नकहा ब्लाक के ग्राम पंचायत सिरैंचा तहसील लखीमपुर परगना व जिला लखीमपुर खीरी
के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम पंचायत में उ प्रा.विद्यालय सिरैंचा वि.क्षे.नकहा खीरी (1-8)
में लगभग 600 छात्र/छात्राएं अध्ययनरत हैं।परिसर में बच्चों के खेलकूद के मैदान के लिए मौजूद जमीन है।ग्राम प्रधान अधिशाषी अभियन्ता जल निगम व मौजूदा लेखपाल द्वारा मानकों को ताक पर रख कर की जा रही मनमानी स्कूल में टंकी लगने से बच्चों के खेल मैदान पर अतिक्रमण होगा गांवों में जल सप्लाई के लिए बड़ी पानी की टंकी का निर्माण फिर से शुरू करा दिया है।इससे बच्चों के खेलने के बने मैदान पर अतिक्रमण हो रहा है।जबकि हकीकत यह है कि चकबन्दी अधिकारी , खीरी लखीमपुर द्वारा खाता खतौनी संख्या-483 में गाटा संख्या-369/0.312 को 10. नवम्बर .2022 द्वारा नवीन परती के खाते से खारिज होकर बागवानी हेतु सुरक्षित खाते में अंकित होने का आदेश पारित किया हैं चकबंदी अधिकारी के आदेश को दरकिनार कर ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र वर्मा अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, लेखपाल की मिली भगत से अवैधानिक रूप से उसी गाटा संख्या में पानी की टंकी लगवा रहे है जिसकी बाउंड्री की नींव भर दी है काम चालू ग्रामीणों के विरोध करने पर काम बंद यह सांप सीढ़ी का खेल काफी दिनों से ग्राम पंचायत में खेला जा रहा है ग्रामीणों को यह भय बना हुआ है।कि खेल खेलने खेला न हो जाये जिसकी आशंका बनी हुई है उदाहरण जमीन खोदने का काम चालू कर दिया गया है मौजूदा ग्राम प्रधान ने विधि विरूद्ध तरीके से उसी गाटा संख्या में जल निगम द्वारा टंकी लगने का प्रस्ताव करके कार्य प्रारम्भ करवा दिया था जो अवैध है। जिससे स्पष्ट रुप प्रतीत होता है कि प्रधान मानकों को ताक पर रखकर काम कर रहे है। जबकि यह गाटा संख्या केवल बागवानी हेतु सुरक्षित की गयी इस कारण इस गाटा संख्या में पानी की टंकी लगाना गलत है इसके अलावा यह गाटा संख्या-369 से मिली हुई गाटा संख्या-370/0.405 स्कूल हेतु सुरक्षित खाते में दर्ज है चूंकि दोनो खाते एक दूसरे से मिले हुये है 369 गाटा संख्या में टंकी लगने से बागवानी हेतु सुरक्षित जगह व स्कूल प्रांगण इससे प्रभावित होगें तथा इससे जनहित का कोई कार्य नहीं होगा। आपकों बताते चलें यह 369 गाटा संख्या से मिला हुआ 50 मीटर की दूरी पर सरकारी नलकूप स्थित है चूंकि 50 मीटर की दूरी पर ही निगम की बोरिंग होने से कुछ ही दिनों में नलकूप वाटर लेबिल नीचे जाने के कारण बन्द हो जायेगें जिससे आमजन किसानों व मिला हुआ स्कूल प्रांगण होने के कारण स्कूल के कार्यो में व्यवधान उत्पन्न होगा।
जो आने वाले समय के लिए ठीक नहीं है ग्राम पंचायत के लिए ठीक नहीं है बच्चों के भविष्य के लिए ठीक नहीं है लेकिन प्रधान के लिए सब ठीक है उसे अपनी मनमानी करना है और उस मनमानी के चलते किसी की ना सुनना है। अगर गाटा संख्याओं की जांच की जाए तो पूरी हकीकत सामने आएगी क्या टंकी सही जगह पर लग रही है कि गलत जगह पर लग रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी का परिणाम गांव वाले भुगत रहे आक्रोशित ग्रामीण नरेन्द्र सिंह, एवं राजकुमार सिंह, तथा अनुराग कुमार,और गुरुजीत सिंह व सुखजिंदर सिंह तथा सुखराम सिंह,व, रमेश सिंह, एवं धीरेन्द्र सिंह,ने जिला अधिकारी, उपजिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी नकहा से हो रहे इस अवैध कार्य से अवगत भी करा चुके है। ग्रामीणों का कहना है ये कोई मेरा निजी कार्य नहीं है। ग्राम वासियों की सुविधा बच्चों के भविष्य व वाटर लेबिल न बिगड़े इसलिए ये जनहित का कार्य है।जो आगे चलकर बहुत बड़ी दुश्वारियों को ग्राम पंचायत को बचायेगा।अब देखते हैं कि यह कार्य रुककर पुनः तो चालू नहीं कर दिया जायेगा इस तरह का भ्रष्टाचार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होती है कि मामला इसी तरह से विचाराधीन पड़ा रहेगा यह भविष्य के गर्भ में है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता