सीतापुर उत्तर प्रदेश,,पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता:अभिषेक शुक्ला


पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता:अभिषेक शुक्ला


रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश



सीतापुर। जनहित एवं कार्य हेतु में जिले के तेजतर्रार जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा बीते दिनों उप जिला अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किए गए फेरबदल के पश्चात मिश्रिख तहसील की कमान उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार शुक्ला को सौंपी गई है।
अभिषेक शुक्ला ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि कानून व्यवस्था व शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम तबके तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।तथा हमारे मिश्रिख तहसील क्षेत्र की जनता को अनावश्यक तहसील मुख्यालय की भागदौड़ न करना पड़े इसका हम प्रयास करेगे।
तहसील मुख्यालय पर लम्बित पड़ी शिकायताओ का शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास करूंगा।तहसील मुख्यालय पर सभी विभाग के अधिकारी समय से अपने-अपने कार्यालय पहुचेंगे जिससे आने वाले फरियादियों की समस्या को समय से सुनकर निस्तारित की जा सके।तहसील के अधिकारियों द्वारा किसी भी फरियादी का शोषण करने की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। वहीं कावड़ यात्रा को लेकर के नैमिष के देवदेवेश्वर घाट की साफ सफाई कराई जाएगी। कावड़ियो को रास्ते में आने-जाने के लिए उचित प्रकाश की व्यवस्था कराई जायेगी।कावड़ यात्रा में कावड़ियो को जाने जाने में कोई असुविधा न हो इसका हम विशेष ध्यान रखेंगे, शासन की मंशा अनुसार कावड़ियों की सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा एवं उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका भी प्रयास किया जाएगा।मिश्रिख के नवागत उपजिलाधिकारी इससे पहले सिधौली तहसील में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर अपनी सेवा दे चुके है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*