लखीमपुर उत्तर प्रदेश,,खाद्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने डेयरी पर मारा छापा, दुग्ध उत्पादों के नमूने जांच को भेजे

खाद्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने डेयरी पर मारा छापा, दुग्ध उत्पादों के नमूने जांच को भेजे




देश का दर्पण न्यूज़ संवादाता/ सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी।के गोला गोकर्णनाथ में खाद्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में टीम ने रविवार को एक डेयरी पर छापा मारा। यह दुग्ध डेयरी बिना लाइसेंस के संचालित हो रही थी। खाद्य विभाग की टीम ने दूध, पनीर और घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। रविवार की दोपहर खाद्य विभाग के सह आयुक्त कौशलेंद्र शर्मा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदित्य वर्मा, विपिन कुमार सिंह व पुलिस फोर्स के साथ मोहम्मदी रोड स्थित राधेश्याम राइस मिल के परिसर में चल रही डेयरी पर छापा मारा। यहां बिना लाइसेंस के 10,000 लीटर क्षमता का वीएमसी लगा पाया गया।डेयरी पर दूध से दही, मट्ठा, पनीर व घी का उत्पादन व कारोबार होता था। टीम ने मिलावट व गुणवत्ता की जांच के लिए दूध, पनीर व घी के सैंपल लेकर लैब भेज दिए हैं। डेयरी उद्योग बरेली निवासी विचित्र पाल सिंह गंगवार का बताया जा रहा है। डेयरी के मैनेजर प्रेम बाबू ने बताया कि लगभग दो महीने पहले भी खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा था। प्रतिद्वंद्विता के चलते लोग परेशान कर रहे हैं, जबकि मैनेजर डेयरी का लाइसेंस होने की बात कह रहा है, लेकिन मौके पर वह प्रपत्र नहीं दिखा पाया उधर, खाद्य आयुक्त कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। दूध डेयरी बिना लाइसेंस संचालित की जा रही है। जिस पर 10 000 लीटर की वीएमसी लगी हुई है। डेयरी से घी, पनीर, मट्ठा और दही का उत्पादन किया जाता है। घी, पनीर और दूध के तीन तीन नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता