सीतापुर उत्तर प्रदेश,,हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद पट्टा -धारकों की जमीन पर भू माफिया का कब्जा "जिला प्रशासन मौन"~~ किसान मंच


हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद पट्टा -धारकों की जमीन पर भू माफिया का कब्जा "जिला प्रशासन मौन"~~ किसान मंच



रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश




सीतापुर। जनपद की तहसील बिसवां के विकास खण्ड रेउसा की ग्राम पंचायत अकसोहा निवासी मेवा लाल,मुल्लू,श्याम बहादुर,बिहारी पुत्र गण जंगली,मुल्लू नकछेद,बन्टे,विक्रम पुत्र गण दयाराम गजोधर पुत्र मैकू बाउर पुत्र छेद्दू कलावती पत्नी ईश्वरी भगवती पत्नी भयाराम, राम खेलावन पुत्र छेद्दू,अम्बर पुत्र नागे, सूरज लाल पुत्र बिसम्भर,गुरु चरन पुत्र बुधराम, दयाशंकर पुत्र पंचम,पराग पुत्र राम दास,सोनेलाल पुत्र बच्चू,सतनू पुत्र फकीरे आदि भूमिहीनों के नाम विगत काफी समय पहले पट्टे किए गए थे, परन्तु भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जे के कारण उपरोक्त सभी लाभार्थी पट्टे का लाभ नहीं पा सके।
जिला प्रशासन से बार बार गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई, और कब्जेदारों द्वारा प्रकरण हाई कोर्ट में पहुंचाया दिया गया।हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद भू माफिया द्वारा दायर मुकदमा खारिज कर जमीन पट्टा धारकों के नाम खतौनी पर दर्ज करने का आदेश पारित किया।खतौनी पर उपरोक्त सभी पट्टाधारकों के नाम जमीन दर्ज है।बार बार जिला प्रशासन से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित गरीबों ने किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह से न्याय की गुहार लगाई।
आज पीड़ित गरीबों के साथ शिव प्रकाश सिंह,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह,जिला संयोजक नवल किशोर मिश्र की अगुवाई में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा गया। ज्ञापन देते समय इस प्रकरण पर शीघ्र ही न्याय दिलाने की बात जिला प्रशासन द्वारा कही गई।किसान मंच की तरफ से निश्चित समय पर कार्रवाई न होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता