सीतापुर उत्तर प्रदेश,,,लालबाग चौराहे पर आजाद समाज पार्टी के समर्थकों ने इस्तीफा दो के नारे लगाए। -भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद को जेड वन श्रेणी की सुरक्षा देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की,की गई मांग।

लालबाग चौराहे पर आजाद समाज पार्टी के समर्थकों ने इस्तीफा दो के नारे लगाए।
-भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद को जेड वन श्रेणी की सुरक्षा देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की,की गई मांग।



रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश



सीतापुर। बीते दिवस सहारनपुर जिले के देवबंद में कार से जाते समय भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद पर हुए जान लेवा हमले से नाराज भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर पार्क में विरोध प्रदर्शन किया।
सैकड़ों समर्थकों ने सड़कों पर उतर कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, के साथ ही योगी मोदी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए योगी जी इस्तीफा दो के नारे लगाए। इसके साथ ही भीम आर्मी व आजाद समाज के कार्यकर्ताओं ने सीतापुर के मुख्य लालबाग चौराहे पर बैठ कर लालबाग चौराहे को जाम कर दिया। 
    इसी कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी एवं आजाद समाज के कार्यकर्ताओं ने चन्द्रशेखर आज़ाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी किए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी सीतापुर को सौंपा।
    वहीं आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विश्वदीप चौधरी ने बताया कि बुधवार को सहारनपुर के देवबंद में चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला किया गया ,जो बहुत ही घोर निंदनीय व कायरता पूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है, बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है, अपराधियों को कानून का जरा सा भी भय नहीं है, अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं । ऐसे में चन्द्रशेखर आजाद भाई की सुरक्षा को देखते हुए ,जेड प्लस वन की सुरक्षा मुहैया कराई जाए, और हमला करने वाले हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
     उन्होंने यह भी कहा कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा पूरे देश में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी एक बड़ा आन्दोलन करेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता