मेड़ता सिटी | शहर के वार्ड नम्बर 29 मे स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर रोटरी क्लब मेड़ता मीरा द्वारा 13 कुर्सीयाँ भेंट की गई |
रोटरी क्लब ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर कुर्सीयाँ का किया वितरण
लक्ष्मीनारायण वैष्णव
मेड़ता सिटी | शहर के वार्ड नम्बर 29 मे स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर रोटरी क्लब मेड़ता मीरा द्वारा 13 कुर्सीयाँ भेंट की गई |
क्लब की अध्यक्ष को आगंनबाडी कार्यकर्ता ने आंगनबाड़ी केन्द्र मे कुर्सी की कमी के बारे मे अवगत कराया गया था | और बताया कि केन्द्र के कार्य कर्ता और बच्चो को व्यवस्थित बैठने मे परेशानी हो रही है | इसको लेकर क्लब की अध्यक्ष ने अपनी पोती आध्या के दूसरे जन्मदिन के उपलक्ष मे तुरंत ही बच्चों के लिए कुर्सीयाँ भेंट करते हुए केन्द्र की समस्या को दूर किया गया |
शहर की सभी आंगनवाड़ी केंद्र मे
रोटरी क्लब ने महिलाओं और बच्चो के हितार्थ के लिए अनेक कार्यक्रम किए हैं |
क्लब के द्वारा छोटे छोटे नन्हें नन्हें बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ऐसे ही सेवा भाव के कार्य करने की हर सम्भव प्रयास करते है | इस दौरान आगंनबाडी कार्यकर्ता सुनीता माली,आशा शारदा जागिडं,सहायिका सुशीला शर्मा ने क्लब का आभार व्यक्त किया |
इस मौके पर अध्यक्ष पदमा सोनी,,हेमा पुरोहित ,रेखा पुरोहित,बीनाजैन सहित समस्त सदस्य मौजूद रही|
Comments
Post a Comment