खीरी पुलिस मार मार के कर देती है बुरा हाल जैसे पीड़ित का कर दिया पिछवाड़ा लाल ।।पुलिस ने दी थर्ड डिग्री: युवक का आरोप- दो सिपाहियों ने मेज पर लिटाकर पटे से पीटा, प्राइवेट पार्ट में आई चोट।।

खीरी पुलिस मार मार के कर देती है बुरा हाल जैसे पीड़ित का कर दिया पिछवाड़ा लाल

।।पुलिस ने दी थर्ड डिग्री: युवक का आरोप- दो सिपाहियों ने मेज पर लिटाकर पटे से पीटा, प्राइवेट पार्ट में आई चोट।।


 
देश का दर्पण/ सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर-खीरी।बहुत मारती है साहब पुलिस इस पुलिस की बेरहमी की दास्तां एक दुख में डूबे दर्द से करा रहे व्यक्ति ने सुनाई लोगों के लिए यह हंसी का पात्र है कि वह पीछे का हिस्सा दिखाकर मार की लाली दिखा रहा है। कि किस तरह से पुलिस ने मार मारकर उसका पिछवाड़ा लाल कर दिया है।हंसने की बात नहीं कोई मजाक का विषय नहीं इसको गंभीरता से लिया जाए कि क्या कर रही है खीरी पुलिस खाकी अपने रोब में कुछ भी कर सकती है क्या मानवता मर गई है। क्या मानव अधिकार आयोग अपंग हो गए हैं -क्या खाकी पर किसी का जोर नहीं है खाकी जो चाहे वह करें जैसा कि।गांव मुड़ियाखेड़ा निवासी रामकिशोर ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया दीवार बनाने के विवाद में सदर कोतवाली की एलआरपी चौकी पुलिस ने पीड़ित को थाने लाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। अपने समर्थक की पिटाई का पता चला तो भाजपा विधायक योगेश वर्मा रविवार की दोपहर कोतवाली पहुंच गए।उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।गौरतलब है कि शनिवार की सुबह करीब 8.30 बजे पीड़ित दीवार बना रहे थे इसी समय गांव के रामसिंह,कोढैया टीकर थाना फरधान निवासी तीन लोगों ने अवैध असलहे से फायरिंग की और उसके छोटे भाई अनिल कुमार की पिटाई कर दी। उसका जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई।आरोप है कि एलआरपी चौकी के दो सिपाहियों सलमान व अनूप यादव ने उसे मेज पर लिटाकर पट्टे से पीटा। पिटाई से उसके प्राईवेट पार्ट पर चोट आई है। शरीर पर चोट के निशान भी पड़ गए। बाद में उसे कोतवाली से छोड़ दिया गया। दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं गई सिर्फ 151 सी आर पी सी में चलान कर दिया गया।इसकी जानकारी मिलते ही विधायक योगेश वर्मा कोतवाली पहुंचे।उन्होंने नाराजगी जताई और आरोपियों पर केस दर्ज करने को कहा।सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि मुड़ियाखेड़ा के मामले में सदर विधायक कोतवाली आए थे। मामले की जांच करने और कार्रवाई की बात कही। दो सिपाही पर पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। जांच में दोषी मिलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता