सीतापुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अन्तर्गत विकाश खण्ड कसमण्डा की ग्रामपंचायत सुरैचा मे विधायक सिधौली मनीष रावत द्वारा जन सुविधा केन्द्र का उद्घाटन कर ,ग्राम पंचायत को सौंपा।


क्षेत्रीय विधायक ने जन सुविधा केन्द्र का किया उद्घाटन।


रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश 



   सीतापुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अन्तर्गत विकाश खण्ड कसमण्डा की ग्रामपंचायत सुरैचा मे विधायक सिधौली मनीष रावत द्वारा जन सुविधा केन्द्र का उद्घाटन कर ,ग्राम पंचायत को सौंपा। 
   देेश प्रदेश की मोदी योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं को समाज के अन्तिम पायदान के लोगो तक पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बनवाए जा रहे जन सुविधा केन्द्र से लोगो को काफी राहत मिलेगी।
   इसी क्रम मे विकास खण्ड कसमण्डा की ग्राम पंचायत सुरैचा में शुक्रवार को ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए जन सुविधा केन्द्र का उद्घाटन सिधौली विधायक मनीष रावत के द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने सभी लोगों के साथ मिलकर पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया, तथा लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे केद्र सरकार के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के नौ वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए नौ वर्ष सरकार की उपलब्धियों वाली पुस्तक कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को वितरित की।तथा देश प्रदेश की मोदी, योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया।
  उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार द्वारा बनवाए जा रहे जन सुविधा केन्द्रों से गांव की जनता को उसके आवश्यकता के सम्पूर्ण दस्तावेज अब गांव के जन सुविधा केन्द्र पर उपलब्ध हो जाएंगे और अब गांव की जनता को अपने दस्तावेज़ो के लिए तहसील व जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ।
   कार्यक्रम में उपस्थित संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी कसमण्डा राजेश कुमार तिवारी ने उपस्थित ग्रामीणों को ग्राम पंचायत स्तर से करवाए गए विकास कार्यों को बताया तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर महिला ग्राम प्रधान राम देवी व ग्राम पंचायत अधिकारी नीतू वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की सराहना की।
   इस मौके पर पर ब्लॉक प्रमुख कसमण्डा मुन्नी देवी,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सूर्य भानु सिंह,प्रधान प्रति निधि रामगोपाल गुप्ता,एडीओ आई एसबी शिव प्रकाश दुबे, एपीओ मनरेगा चन्द्र प्रकाश,ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश वर्मा,चेयरमैन नगर पालिका सिधौली गंगाराम राजपूत, समाजसेवी शिक्षक,आर डी वर्मा, प्रधान विक्रम पुर,महादेव सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र पाल सिंह,शिवप्रसाद यादव , ग्राम पंचायत समूह की अध्यक्ष रीता त्रिवेदी,बैंक सखी सरोजनी देवी,पंचायत सहायक अन्नपूर्णा यादव,रोजगार सेवक शैलेश यादव,पंकज यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता