जयपुर राजस्थान,,पुलिस का अपराधियों पर ऑपरेशन वज्र प्रहार* प्रदेश भर में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हुई कार्रवाई


*पुलिस का अपराधियों पर ऑपरेशन वज्र प्रहार*
प्रदेश भर में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री उमेश मिश्रा के निर्देश पर संगठित, हार्डकोर, वांछित सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए रविवार को प्रदेश में पुलिस की टीमों द्वारा दबिश देकर विशेष कार्रवाई की गई।
डीजीपी श्री मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं एवं फील्ड में स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन वज्रप्रहार के तहत देर शाम तक भी कार्रवाई चल रही है। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि बीकानेर रेंज के चारों जिलों बीकानेर श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ और चूरू में 1727 पुलिसकर्मियों की 322 टीमें गठित कर 1623 स्थानों पर दबिश दी व इस कार्रवाई में कुल 659 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बीकानेर पुलिस के 650 पुलिसकर्मियों की 111 टीमों ने 632 स्थानों पर दबिश देकर 106 को, श्रीगंगानगर पुलिस के 400 पुलिस कर्मियों की 65 टीमों ने 150 स्थान पर दबिश देकर 125, हनुमानगढ़ जिले के 374 पुलिसकर्मियों की 82 टीमों ने 365 स्थानों पर दबिश देकर 247 और चूरू जिले के 303 पुलिसकर्मियों की 64 टीमों ने 476 स्थानों पर दबिश देकर 181 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत 11 प्रकरण दर्ज कर 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाकर 246 किलो डोडा पोस्त, 3500 अवैध नशे की गोलियां और 18.5 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया। आबकारी एक्ट में 28 प्रकरण दर्ज कर 22 अभियुक्तों से 137 लीटर देसी शराब व 59 लीटर हथकढ़ शराब जब्त कर 70 लीटर लाहन नष्ट किया। आर्म्स एक्ट में 2 प्रकरण दर्ज कर दो अभियुक्तों से एक पिस्टल, चार कारतूस, एक कापा, एक तलवार, चार डंडे व मिर्ची पाउडर, जुआं एक्ट में 17 प्रकरण दर्ज कर 17 व्यक्तियों से 21930 रुपये बरामद किये गये। अन्य एक्ट में दो प्रकरण दर्ज कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एडीजी ने बताया कि जयपुर शहर में 5950 स्थानों पर एक साथ दबिश देकर अपराधियों के ठिकानों की गहन तलाशी ली गई। इस कार्रवाई में 931 अभियुक्त पूछताछ के लिए थानों पर लाए गए। इनमें से 733 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में 8-8, आबकारी एक्ट में 108 प्रकरण दर्ज किये गये। इसमें धारा 151 सीआरपीसी में 472, धारा 110 सीआरपीसी में 6, धारा 107 और 116 सीआरपीसी में 5 स्थाई तथा स्थाई व गिरफ्तारी वारंटों में 85 एवं पूर्व के प्रकरणों में 35 अपराधियों को गिरफ्तार कर आठ संदिग्ध वाहन जप्त किए गए।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता