धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के धौलपुर शहर के सागरपाड़ा (वार्ड 17) में स्थानीय जाटव समाज द्वारा आयोजित समारोह में विवेक सिंह बोहरा का भावभीना स्वागत


 जाटव समाज द्वारा विवेक बोहरा का किया जोरदार स्वागत 

धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया)25 जून।

 धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के धौलपुर शहर के सागरपाड़ा (वार्ड 17) में स्थानीय जाटव समाज द्वारा आयोजित समारोह में विवेक सिंह बोहरा का भावभीना स्वागत तथा आगामी विधानसभा चुनाव धौलपुर क्षेत्र से लड़ने का आह्वान किया गया। स्वागत कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर बौहरा सहित सभी* *अतिथियों ने पुष्पमाला अर्पण की। तत्पश्चात उपस्थित* *सर्वसमाज के लोगों द्वारा बोहरा को राजस्थानी रीति रिवाज के अनुसार साफे एवं मालायें पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही, अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया। तत्पश्चात, बौहरा ने अपने उद्बोधन में धौलपुर* *विधानसभा में लंबे समय से चली आ रही है राजनीतिक निष्क्रियता एवं सागरपाड़ा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और मौका मिलने पर विधान सभा क्षेत्र एवं सर्वसमाज के उत्थान और परिवर्तन का भरोसा दिलाया।*
*सभा के अंत में स्थानीय जनता जनार्दन द्वारा गर्मजोशी से हाथ उठाकर श्री बौहरा का आगामी विधानसभा चुनाव में भरपूर समर्थन एवं सहयोग करने का संकल्प लिया गया।* *कार्यक्रम में भगवान सिंह सागर, मवासी लाल, विनोद कंचन, मंगल सिंह, रामगोपाल, गुलाब सिंह, लोहरे राम,महावीर, महेश, बबलू, नारायण सिंह,ओमप्रकाश, महेश,राजवीर, गब्बर, हुकम सिंह, सचिन, जितेंद्र, महावीर,मुकीम, आरिफ खान,साहिल, आजाद खां, मोबिनआकाश, हेमसिंह, भारत, राजकुमार, भानु, किशन* *बॉबी, निक्की, अर्जुन, महावीर, राजवीर सागर जीतेंद्र सागर* *सचिन सागर सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज के स्थानीय लोग एवं टीम विवेक सिंह बौहरा के सदस्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता