जयपुर राजस्थान,,,गोविन्दपुरा में मंहगाई राहत कैंप का हुआ आयोजन कैंप में ग्रामवासियों ने उप जिलाप्रमुख को उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने का सौपा ज्ञापन
गोविन्दपुरा में मंहगाई राहत कैंप का हुआ आयोजन
कैंप में ग्रामवासियों ने उप जिलाप्रमुख को उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने का सौपा ज्ञापन
जयपुर @आमेर तहसील के राजींव गांधी सेवा केन्द्र गोविन्दपुरा में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप का आयोजन नायब तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक, उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर की उपस्थिति में व सरपंच पवन कुमार बुनकर की अध्यक्षता में हुआ।
कैंप में प्रेम देवी बुनकर को सरकार की 9 योजनाओं का मिला गारंटी कार्ड
कैंप में स्वास्थ्य विभाग ओपीडी में 45 मरीज, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 61 चिरंजीवी दुघर्टना बीमा में 61 रजिस्ट्रेशन हुए। इसके साथ कामधेनु पशुधन बीमा योजना में 128 , मुख्यमंत्री नि: शुल्क घरेलू बिजली योजना में 107 व कृषि में 31 किसान लाभान्वित हुए। ग्रामीण रोजगार गारंटी में 10 , सामाजिक सुरक्षा पैंशन के 50 , नि :शुल्क अन्नपूर्णा फुड पैकैट में 115 , इन्दिरा गांधी सिलेंडर सब्सिडी योजना में 45 परिवार पजिकृत हुए। 5 लाभार्थियों के वरिष्ठ योग्यजन परिवहन कार्ड बने।, राजस्व विभाग में 42 शुद्धीकरण , 22 नामांतरण, 8 सीमाज्ञान, 15 राजस्व रिकार्ड नकले, । 2 कृषि यंत्र, के फार्म स्वीकृत हुए तथा 25 जाति / मुल प्रमाण पत्र बनाये गये।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नवीन पिलानिया, प्रशान्त शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी रामचंद्र मीणा, पूर्व सरपंच लालाराम मण्डोलिया, सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह, वार्डपंच जीतु चौहान, कजोडमल बुनकर, डाँ शंकरलाल बुनकर, छीतरमल जाट, सुनिल कुमार वर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर सुनिल कुमार जाबडौलिया सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment