लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश,,ईंट की दीवार गिरने से बच्ची की मौत:घर के बाहर खेल रही थी, आंधी-बारिश की वजह से गिरी दीवार
ईंट की दीवार गिरने से बच्ची की मौत:घर के बाहर खेल रही थी, आंधी-बारिश की वजह से गिरी दीवार
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी। थाना मितौली क्षेत्र के ग्राम जमुनिया में घर से बाहर खेल रही एक बच्ची पर ईटों की दीवार गिर जाने से बच्ची उसके नीचे दब गई। परिजन जब तक मलबा हटाकर बच्ची को बाहर निकालते तब तक बच्चे की मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी सुरेंद्र की 8 वर्षीय बेटी रविवार की सुबह करीब 6:00 घर से बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पक्की दीवार पर बड़ा छप्पर और दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके नीचे दबने से दिव्या 8 वर्ष की मौका पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस दीवार पर छत पर रखा था, वह काफी जर्जर हो चुकी थी। देर शाम हुई बारिश और आंधी की वजह भी लोग दीवार गिरने का कारण मान रहे हैं।
सूचना पाकर थाना प्रभारी मितौली अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए और बालिका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।बच्ची की मौत से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। मामले की सूचना लगते ही क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। दैवीय आपदा के तहत मिलने वाली सहायता के प्रपत्र भर तहसील मुख्यालय में प्रेषित करेंगे।
Comments
Post a Comment