जयपुर @आमेर तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनाना में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप का समापन,,पुनाना के मंहगाई राहत कैंप में 225 लोग लाभान्वित,

पुनाना के मंहगाई राहत कैंप में 225 लोग लाभान्वित

जयपुर @आमेर तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनाना में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप का समापन प्रभारी श्यामा राठौड़ , उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर की उपस्थिति में सरपंच प्रभा रतनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।

कैंप में स्वास्थ्य विभाग ओपीडी में 40 मरीज, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 225 चिरंजीवी दुघर्टना बीमा में 225 रजिस्ट्रेशन हुए। इसके साथ कामधेनु पशुधन बीमा योजना में 455 , मुख्यमंत्री नि: शुल्क घरेलू बिजली योजना में 140 व कृषि में 105 किसान लाभान्वित हुए। ग्रामीण रोजगार गारंटी में 10 , सामाजिक सुरक्षा पैंशन के 50 , नि :शुल्क अन्नपूर्णा फुड पैकैट में 222 , इन्दिरा गांधी सिलेंडर सब्सिडी योजना में 59 परिवार पजिकृत हुए। 5 लाभार्थियों के वरिष्ठ योग्यजन परिवहन कार्ड बने।, राजस्व विभाग में 8 शुद्धीकरण , 38 नामांतरण, 4 सीमाज्ञान, 10 राजस्व रिकार्ड नकले, । 2 कृषि यंत्र, के फार्म स्वीकृत हुए तथा 25 जाति / मुल प्रमाण पत्र बनाये गये।
 
इस अवसर पर ब्लॉक विकास अधिकारी जीनू वर्मा, नायब तहसीलदार रवि प्रकाश गुप्ता, साखियंकी अधिकारी सुरज्ञान डिडेल, सरपंच रामजीलाल यादव, ज्ञानाराम गुर्जर,भगवान सहाय यादव, पंचायत समिति सदस्य जयराम कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण शर्मा, रतनलाल शर्मा, बाबुलाल भुखल, भुपेनद्र मील, कम्प्यूटर आपरेटर सुनिल कुमार जाबडौलिया, हरफुल चौधरी सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*