चूरु राजस्थान,,पूर्व विधायक भालू खान के पुत्र शमशेर खान ने जताई चूरू से दावेदारी।


*पूर्व विधायक भालू खान के पुत्र शमशेर खान ने जताई चूरू से दावेदारी।*

देश का दर्पण न्यूज़  संवादाता/ बाबू अंसारी

*राजस्थान* चूरू सर्किट हाउस में कांग्रेस सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन के समक्ष सैंकड़ों लोगों के प्रतिनिधि मंडल के साथ जन नेता पूर्व विधायक भालू खां के पुत्र शमशेर भालू खान ने विधानसभा चुनाव 2023 हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
काजी निजामुद्दीन ने बताया कि शमशेर भालू खान भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहे हैं और पार्टी इनकी देवेदारी पर गहनता से विचार करेगी।
समर्थकों के द्वारा सह प्रभारी को बताए गया कि चूरू से पूर्व विधायक भालू खान जमीन से जुड़े नेता थे और उनके पुत्र शमशेर खान भी सभी समाज को साथ ले कर चलने वाले संघर्षशील
व्यक्ति हैं , यदि चूरू विधानसभा क्षेत्र से पार्टी इनको उम्मीदवार घोषित करती है तो हर बूथ से बढ़ोतरी के साथ चुनाव जीतेंगे।
1980 से 1985 तक विधायक रहे स्वर्गीय भालू खान को आज भी जनता याद करती है जिनके पदचिह्नों पर चलकर शमशेर भालू खान ने राजस्थान स्तर पर नाम कमाया है।
राजस्थान के गांधी के नाम से प्रसिद्ध शमशेर भालू खान ने बताया कि आने वाले समय में चूरू के हर गांव और बूथ को जोड़ने हेतु भारत जोड़ो यात्रा निकाली जायेगी।
प्रतिनिधिमंडल में गांव और देहात से मोहनराम बेनीवाल,प्रभुदयाल प्रजापत,हनुमानराम मेघवाल,श्रवन कुमार नाई,सीताराम डाबी,आदुराम मेघवाल,प्रदीप कुमार फगेडिया, ओम प्रकाश जाट,कैलाश चंद्र शर्मा,सुभाष चन्द्र गोदारा,इस्लाम खान, शौकत कुरेशी,हनीफ खा,खालिद खान, जैसाराम मेघवाल,मदन लाल, नानू खां, दाऊद खान,रहमान खान,लाल खान,कंवल,अमजद खान,असलम खान,इलियास खां,हुसैन खां,इफ्तेखार खान, अयूब खान,शब्बीर खान,इकबाल खान,रिछपाल सिंह,अकबर खान,सलीम खान, जाबिर खान,हिदायत खान,अहमद अली खान,सुभाष मेघवाल,खिंवाराम जाट,जय प्रकाश मेघवाल,अयूब खान,भादर खान,शौकत खान,मैनुद्दीन खान,सिकंदर खान,रजाक खान,लाल खान आबिद भाटी, रफीक खान, तोफिक खान, सफी खान,आमिर खान, मनिमुद्दीनखां,साहिल खान,महबूब अली,शमशाद खान,आरिफ खान,जमील खान,सलीम कुरैशी,इस्माइल कुरेशी,हनीफ सिक्का,असगर अली सहित सैंकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।
चूरू जिला कांग्रेस महासचिव शेर खां मलकान ने चूरू विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की लगातार हार के कारणों का ब्योरा दिया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता