उत्तर प्रदेश बाराबंकी में तिलक समारोह के नाम पर पटेल टेंट हाउस पर ,पैसे हड़पने का आरोप

तिलक समारोह के नाम पर पटेल टेंट हाउस पर ,पैसे हड़पने का आरोप

बहुत सारे व्यापार सुने होंगे आपने जिनमें टेंट और लाइट हाउस का भी व्यापार होता है जहां अक्सर शादी में लगने वाले टेंट का लोग इंतजाम करने के लिए टेंट वालों से संपर्क करते हैं लेकिन इधर टेंट वालों ने एक नया खेल खेलना शुरू कर दिया है इनमें पटेल टेंट एंड लाइट हाउस का नाम धोखाधड़ी में काफी सुर्खियां बटोर रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपी यादव के तिलक समारोह में पटेल टेंट एंड लाइट हाउस वालों ने ₹155100 जमा करा कर तिलक के लिए टेंट,लाइट और कुर्सी का इंतजाम करने की बात कही थी। जिस पर 4 महीने पहले ही पटेल टेंट एंड लाइट हाउस द्वारा सारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात तय हुई थी।प्रार्थी ने 55100 का ट्रांजैक्शन ऑनलाइन द्वारा किया गया शेष राशि ₹100000 नगद की गई। कोरोना के चलते लॉकडॉन लग जाने के कारण प्रार्थी को अपना तिलक कैंसिल करना पड़ा जिसकी जानकारी प्रार्थी ने पटेल टेंट एंड लाइट हाउस वालों को 10 दिन पहले ही तिलक में टेंट लगाने का कार्यक्रम स्थगित करवा दिया था।जिसके बाद प्रार्थी के एडवांस पैसे पटेल टेंट एंड लाइट हाउस के द्वारा बाद में देने की बात कही गई।इसके बाद फिर पटेल टेंट वालों का खेल शुरू हुआ। बेईमानी और धोखाधड़ी का खेल जयप्रकाश यादव के साथ किया गया। जयप्रकाश यादव ने इसकी शिकायत भी आईजीआरएस संबंधित थाना कोतवाली नगर, व अन्य अधिकारियों के पास की। व्यापार के साथ चीटिंग करने में माहिर पटेल टेंट एंड लाइट हाउस वालों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। पटेल टेंट एंड लाइट हाउस के मामले कई बार सुर्खियों में रहे हैं जहां पैसा हड़पने का ताजा मामला सामने आया है सवाल यह है व्यापार करने वाले अगर धोखाधड़ी करने लगेंगे तो फिर ग्राहकों का भरोसा ऊपर कैसे होगा वह भी शादी जैसे संगीन मामलों में अगर पटेल टेंट एंड लाइट हाउस जैसे लोग मौके पर बदल जाते हैं या आपका पैसा हड़प कर जाते हैं तो कई घर टूट जाएंगे जिसको प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए जिससे भविष्य में किसी की शादी ना तो रुकावट हो और ना ही किसी के मेहनत की कमाई पर पानी भरे इस मामले पर जब पटेल टेंट एंड लाइट हाउस वाले से बात की गई तो उनका कहना है कि हमने पैसे वापस कर दिए हैं लेकिन पैसे उन्हें कैसे वापस की है इसका वो ट्रांजैक्शन नहीं दिखा पा रहे हैं लेकिन पीड़ित के पास ट्रांजैक्शन मौजूद है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता