हिसार हरियाणा ,,महाजन साहब के अधूरे कार्यो और सपनो को पूरा करने का प्रण ले जनता के बीच आया हु :- लोकेश महाजन
महाजन साहब के अधूरे कार्यो और सपनो को पूरा करने का प्रण ले जनता के बीच आया हु :- लोकेश महाजन
हिसार / दिनेश महता
स्व. बाऊजी श्री ओम प्रकाश महाजन जी और झाई जी सुमित्रा महाजन जी ने अपनी पूरी उम्र हिसार की जनता की सेवा में लगा दी, जनता का भरपूर प्यार, साथ, स्नेह, आशीर्वाद उन्हे मिला.. वही प्यार, साथ और आशीर्वाद में आप सभी साथियो, भाइयो और बड़े बुजुर्गो से मांगने आया हु, आज शांति नगर स्थित कांग्रेस पार्टी के पूर्व व्यापार सेल से महासचिव रहे वरुण शर्मा हिसार के निवास पर जनता से रुबरु होते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश महाजन ने ये बाते कही.
श्री महाजन ने कहा की बाऊजी और झाई जी ने सदैव बिना स्वार्थ के राजनीति में उच्च पदों पर रहते हुए जनसेवा की हैं, उन्ही के पद चिन्हों पर चलने का मेरा प्रयास हैं इसलिए आज वही साथ और आशीर्वाद आपसे झोली फैला कर मांगने आया हु, साथ ही बाऊजी जी के हिसार के प्रति अधूरे सपनो और कार्यो को पूरा करने का प्रण भी मैंने खुद से किया हैं इसलिए आज आपके बीच हु, वहाँ उपस्थित हर जन ने लोकेश महाजन जी को साथ और आशीर्वाद के लिए आश्वस्त किया. इस दौरान बड़े बुजुर्गो ने भी भरपूर आशीर्वाद श्री महाजन को दिया.
इस दौरान वरुण शर्मा हिसार, श्याम जी, अमित धमीजा जी, सतीश बेरिवाल जी, डिंपल कथूरिया जी, सुमित जी, अनूप जी, गौरव जी, सचिन शर्मा जी, राजू जी , व और बहुत से साथी उपस्थित रहे.
Comments
Post a Comment