श्रीमती माला श्रीवास्तव रायबरेली जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
रायबरेली 30, जून 2023
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज कलेक्ट्रेट के अपने कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग अपने परिवर्तन कार्य को तेज करे तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चालान किया जाए तथा नियमानुसार अन्य कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध वाहन स्टैंड किसी भी हाल में नहीं होने चाहिए।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि परिर्वहन के परिर्वतन के कार्य, सड़कों के ब्लैक स्पॉट् के कार्य नियमानुसार तेज किये जाएं तथा अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए भी त्वरित प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण भी ट्रैफिक समस्या का एक कारण है, इसके समाधान के लिए उक्त कार्य योजना में समुचित प्राविधान किये जाएं।
Comments
Post a Comment