जयपुर @आमेर तहसील के राजींव गांधी सेवा केन्द्र घटवाडा़ में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप का समापन
घठवाडा में मंहगाई राहत कैंप का हुआ समापन
जयपुर @आमेर तहसील के राजींव गांधी सेवा केन्द्र घटवाडा़ में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप का समापन प्रभारी असरदीप बरार, उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर की उपस्थिति में सरपंच रीना मीणा की अध्यक्षता में हुआ।
कैंप में स्वास्थ्य विभाग ओपीडी में 40 मरीज, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 245 चिरंजीवी दुघर्टना बीमा में 245 रजिस्ट्रेशन हुए। इसके साथ कामधेनु पशुधन बीमा योजना में 269 , मुख्यमंत्री नि: शुल्क घरेलू बिजली योजना में 162 व कृषि में 33 किसान लाभान्वित हुए। ग्रामीण रोजगार गारंटी में 10 , सामाजिक सुरक्षा पैंशन के 50 , नि :शुल्क अन्नपूर्णा फुड पैकैट में 215 , इन्दिरा गांधी सिलेंडर सब्सिडी योजना में 115 परिवार पजिकृत हुए। 5 लाभार्थियों के वरिष्ठ योग्यजन परिवहन कार्ड बने।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नवीन पिलानिया, प्रधान बद्रीनारायण बागडा़, आमेर तहसीलदार सुनिता जैफ, ब्लॉक विकास अधिकारी राजबाला मीणा, पंचायत समिति सदस्य संतोष चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रवण कसाणा, सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप मीणा, मुकेश गुर्जर खैरवाडी, मोहन चौहान, शंकर नटवाडिया, सरदार नटवाडिया, प्रभुदयाल बोबास्या सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद थे।उन्होंने
Comments
Post a Comment