उत्तर प्रदेश रायबरेली जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की ---------------------------------------- विकास एवं निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान: प्रभारी मंत्री

जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की
----------------------------------------
विकास एवं निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान: प्रभारी मंत्री



रायबरेली ।
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण



उत्तर प्रदेश के माहिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मा0 राज्यमंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि शहर में किराये पर चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने हेतु टीम बनाकरव्यवस्थाओं को दुरूस्त करते हुए उसकी अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों बारिश को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, जलभराव आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें। अधिकारी अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें, कार्य के प्रति लगाव एवं लगन रहेगी तो गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पन्न होगा, उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रदेश की मा0 राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला शुक्रवार को बचत भवन सभागार में जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) पूजा मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मा0 राज्य मंत्री ने कहा कि शहर की निर्माणाधीन सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठायें जाएं एवं इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाए कि आमजन को समस्याएं न होने पायें। उन्होंने कहा किनिर्माणाधीन जिन सड़कों का कार्य पूर्ण होने के हैं, उनपर आवागमन की सुचारू व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्य तत्काल करायें जाएं।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता