तमिलनाडु की कमान राजस्थानी के हाथ में: राजस्थान के टोंक निवासी शिवदास मीना होंगे तमिलनाडु के नए मुख्य सचिव,पैतृक गांव में जश्न



तमिलनाडु की कमान राजस्थानी के हाथ में: राजस्थान के टोंक निवासी शिवदास मीना होंगे तमिलनाडु के नए मुख्य सचिव,पैतृक गांव में जश्न*

टोंक/निवाई संवाददाता मनीष शर्मा की रिपोर्ट
टोंक जिले के अलीगढ़ क्षेत्र के बेगमपुरा गांव के किसान परिवार में जन्मे शिवदास मीणा को तमिलनाडु राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया है, शिवदास मीना 1989 बैच के आईएएस अफसर है, अलीगढ़ क्षेत्र के बेगमपुरा गांव सहित पूरे टोंक जिले में खुशी का माहौल है। शिवदास मीणा ने आठवीं तक की शिक्षा अपने गांव में ही प्राप्त की थी, और 12वीं तक की पढ़ाई टोंक के राजकीय कोटिनातमाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में की थी, इसके बाद MNIT जयपुर से इंजीनियर की पढ़ाई की। जहां वे छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे, इसके बाद 1987 में कोटा में इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर बने, 1988 में रेलवे में इंजीनियर की नौकरी की, 1989 में IAS में चयन हो गया, और तमिलनाडु कैडर मिला। जहां उन्होंने कई पदों पर सेवाएं दी इसके साथ ही कुछ समय तक PMO कार्यालय में भी रहे। शिवदास मीणा के माता-पिता किसान थे। परिवार में 6 भाई बहिन हैं, दो भाई गांव में खेती करते हैं, दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि एक भाई रेलवे से चीफ कैरिज कंट्रोलर पद से रिटायर्ड हैं। माता पिता का अब देहांत हो चुका है। शिवदास मीना ने मुख्य सचिव बनने की सूचना अपने बड़े भाई घनश्याम मीना को स्वयं मोबाइल पर दी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता