दबंग व ऊंचाहार पुलिस की जुगलबंदी से अपनी ही भूमि पर निर्माण नहीं करवा पा रही सलमा* *दबंगों ने बल पूर्वक रुकवाया मकान का निर्माण कार्य पीड़िता ने डीएम से लगाई गुहार*
*दबंग व ऊंचाहार पुलिस की जुगलबंदी से अपनी ही भूमि पर निर्माण नहीं करवा पा रही सलमा*
*दबंगों ने बल पूर्वक रुकवाया मकान का निर्माण कार्य पीड़िता ने डीएम से लगाई गुहार*
रायबरेली।
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
जिले की पुलिस इन दिनों पुलिस का हांथ दबंगों के साथ के तर्ज पर काम कर रही है शायद इसीलिए नौसिखिया गुंडों के आतंक से क्षेत्रीय ग्रामीण पीड़ित हैं बताते चलें की जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता सलमा बानो पुत्री यूनुस जब दबंगों के आतंक से पीड़ित हुई तो तो शिकायती पत्र लेकर डीएम व एसपी से न्याय की गुहार जरुर लगाई किंतु उसे न्याय मिलना मिल का पत्थर साबित हो रहा है पीड़िता ने शिकायती पत्र देते हुए बताया की जब मैं अपनी ही भूमि में मकान निर्माण कार्य करा रही थी तभी विपक्षी दबंग व भूमाफिया राजू उर्फ शाहिद पुत्र मो0 वाहिद, शेरू पुत्र वाहिद निवासी बलवा रन टोला वार्ड नंबर 9 ऊंचाहार थाना व तहसील ऊंचाहार तथा 15 से 20 अज्ञात लोगों ने आकर गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मकान निर्माण कार्य को रुकवा दिया तभी पीड़िता द्वारा डायल 112 पुलिस व ऊंचाहार पुलिस को सूचना दी सूचना पर ऊंचाहार थाना पुलिस डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देख अज्ञात दबंगों ने घटना स्थल से रफूचक्कर हो गए और पीड़िता का मकान का निर्माण कार्य को रुकवा दीया। पीड़िता का कहना है कि जिस भूमि मे मकान निर्माण कार्य चल रहा है व मेरे भाई के नाम है जिस के संबंध में पूर्व में उप जिला अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष ऊंचाहार द्वारा पीड़िता से कहा गया कि आप के कागज सही हैं निर्माण कार्य शुरू कर दो आपका जमीन का कोई विवाद नहीं है तभी पीड़िता ने अपने जमीन में निर्माण कार्य करना शुरू किया लेकिन ऊंचाहार पुलिस ने मेरा का मकान का निर्माण कार्य रुकवाया है इसका मतलब ऊंचाहार पुलिस व भू माफियाओं के मिलीभगत से पीड़िता का मकान का निर्माण कार्य रुकवाया गया है जिसको लेकर पीड़िता ने जिलाधिकारी रायबरेली को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। अब देखना यह है की जिले के अधिकारी पीड़िता को न्याय दिला पाते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
Comments
Post a Comment