जयपुर।,,गोलू बना आकर्षण का केंद्र, हुआ सम्मान मार्केट वैल्यू 3 लाख रुपए 160 किलो वजनी गोलू की उमर दराज कुरैशी करेंगे कुर्बानी
गोलू बना आकर्षण का केंद्र, हुआ सम्मान
मार्केट वैल्यू 3 लाख रुपए
160 किलो वजनी गोलू की उमर दराज कुरैशी करेंगे कुर्बानी
जयपुर। आदर्श नगर स्थित धन्ना दास की बगीची में 2 साल का बकरा जिसे प्यार से गोलू नाम से पुकारा जाता है, इसकी मार्केट वैल्यू करीब ₹300000 बताई जा रही है, जिसे मालिक ने बड़े प्यार से पाला पोसा है। गोलू के मालिक उमर दराज कुरैशी ने इसे बेचने से इनकार करते हुए स्वयं द्वारा कुर्बानी किए जाने की बात कही है। वह स्वयं इसकी पूरी देखभाल करते आ रहे हैं। दिनभर इसी में व्यस्त रहते हैं। अब शनिवार को इसकी कुर्बानी करेंगे। हष्ट पुष्ट शरीर और 160 किलो से अधिक वजनी बकरे का पालन पोषण करते आ रहे हैं। दिन में बकरे को दूध, छाछ, चने की दाल, ड्राई फ्रूट, सीजन की सब्जियां, फ्रूट तक खिलाते हैं। बकरे के लिए एक अलग से रूम है जो कि कूलर, पंखे की हवा में रहता है। इसके बैठने के लिए अलग से गद्दे का प्रबंध किया गया है। बकरे गोलू का पालन पोषण कर रहे उमर दराज, इमरान, अरशद ने बताया कि वह हर मौसम में इसका पूरा ख्याल बच्चों की तरह रखते हैं। खाने पीने से लेकर आबोहवा का भी ध्यान रखते हैं।
बेस्ट अवार्ड से किया सम्मानित
गोलू को बेस्ट बकरा अवार्ड से बुधवार को सम्मानित किया गया। गोलू के पालनहार देखभाल करने वाले उम्रदराज, इमरान व अरशद ने बताया कि बकरा पालन के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्था ने बेस्ट बकरा अवार्ड की की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है। राजधानी के आदर्श नगर क्षेत्र में गोलू आकर्षण के साथ ही कुतूहल का विषय बना हुआ है जिसकी कुर्बानी शनिवार को दी जाएगी।
Comments
Post a Comment