उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुकवार को पटवारी गणपत लाल मीणा को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप* 40 हजार रूपए रिश्वत की थी डिमांड,मौका पर्चा व पट्टा जारी करने की एवज में मांगी रिश्वत

*20 हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप*
40 हजार रूपए रिश्वत की थी डिमांड,मौका पर्चा व पट्टा जारी करने की एवज में मांगी रिश्वत

देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुकवार को पटवारी गणपत लाल मीणा को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी उदयपुर की सराड़ा तहसील में हल्का पीलादर में कार्यरत था। जिसने आबादी पट्टे का मौका पर्चा बनाने और पट्टा जारी करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। इसके लिए पटवारी ने 40 हजार रूपए मांगे थे। पैसे नहीं देने पर वह काम अटकाने को लेकर परिवादी को परेशान कर रहा था। परिवादी ने एसीबी की टीम को इसकी शिकायत की। जिसके बाद एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी उदयपुर के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह राठौड़ ने शिकायत को लेकर जांच की।
पुलिस निरीक्षक डाॅ सोनू शेखावत द्वारा टीम के साथ ट्रेप कार्रवाई की गई। जिसमें गणपत लाल मीणा पुत्र शिवलाल मीणा निवासी जहाजपुर, प्रतापगढ़ हाल निवासी किराएदार सुंदरवास को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी ने शिकायत सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 5 हजार रूपए रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर लिए थे। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पटवारी के आवास औार अन्य ठिकानों पर भी सख्ती से जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता