Posts

Showing posts from June, 2023

जयपुर राजस्थान,,जल जीवन मिशन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस ने जमकर पलटवार किया है।

जल जीवन मिशन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस ने जमकर पलटवार किया है। इसी कड़ी में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अमित शाह को पूरी जानकारी नहीं दी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हमेशा झूठ के पुलिंदे बांधते है। उनके झूठ से पूरा प्रदेश वाकिफ है। क्योंकि ERCP को लेकर भी गजेंद्र सिंह ने कभी सही जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को भी नहीं दी। जिसकी वजह से पीएम मोदी को भी झूठा साबित होना पड़ा था। गृहमंत्री अमित शाह को भी पूरी जानकारी के बाद ही बयान देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आज राजस्थान की जल जीवन मिशन और जल प्रबंधन के मामले में अन्य राज्यों की तुलना का काफी अच्छी है। ट्वीट केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी का पलटवार जल जीवन मिशन को लेकर अमित शाह के बयान पर किया पलटवार कहा-केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अमित शाह को नहीं दी पूरी जानकारी, जिसकी वजह से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल जीवन मिशन को लेकर गलत बयान दिया है। जबकि जल जीवन मिशन और प्रदेश...

जयपुर।,,गोलू बना आकर्षण का केंद्र, हुआ सम्मान मार्केट वैल्यू 3 लाख रुपए 160 किलो वजनी गोलू की उमर दराज कुरैशी करेंगे कुर्बानी

गोलू बना आकर्षण का केंद्र, हुआ सम्मान मार्केट वैल्यू 3 लाख रुपए 160 किलो वजनी गोलू की उमर दराज कुरैशी करेंगे कुर्बानी जयपुर। आदर्श नगर स्थित धन्ना दास की बगीची में 2 साल का बकरा जिसे प्यार से गोलू नाम से पुकारा जाता है, इसकी मार्केट वैल्यू करीब ₹300000 बताई जा रही है, जिसे मालिक ने बड़े प्यार से पाला पोसा है। गोलू के मालिक उमर दराज कुरैशी ने इसे बेचने से इनकार करते हुए स्वयं द्वारा कुर्बानी किए जाने की बात कही है। वह स्वयं इसकी पूरी देखभाल करते आ रहे हैं। दिनभर इसी में व्यस्त रहते हैं। अब शनिवार को इसकी कुर्बानी करेंगे। हष्ट पुष्ट शरीर और 160 किलो से अधिक वजनी बकरे का पालन पोषण करते आ रहे हैं। दिन में बकरे को दूध, छाछ, चने की दाल, ड्राई फ्रूट, सीजन की सब्जियां, फ्रूट तक खिलाते हैं। बकरे के लिए एक अलग से रूम है जो कि कूलर, पंखे की हवा में रहता है। इसके बैठने के लिए अलग से गद्दे का प्रबंध किया गया है। बकरे गोलू का पालन पोषण कर रहे उमर दराज, इमरान, अरशद ने बताया कि वह हर मौसम में इसका पूरा ख्याल बच्चों की तरह रखते हैं। खाने पीने से लेकर आबोहवा का भी ध्यान रखते हैं। बेस्ट अवार्ड से किया स...

उत्तर प्रदेश बाराबंकी में तिलक समारोह के नाम पर पटेल टेंट हाउस पर ,पैसे हड़पने का आरोप

Image
तिलक समारोह के नाम पर पटेल टेंट हाउस पर ,पैसे हड़पने का आरोप बहुत सारे व्यापार सुने होंगे आपने जिनमें टेंट और लाइट हाउस का भी व्यापार होता है जहां अक्सर शादी में लगने वाले टेंट का लोग इंतजाम करने के लिए टेंट वालों से संपर्क करते हैं लेकिन इधर टेंट वालों ने एक नया खेल खेलना शुरू कर दिया है इनमें पटेल टेंट एंड लाइट हाउस का नाम धोखाधड़ी में काफी सुर्खियां बटोर रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपी यादव के तिलक समारोह में पटेल टेंट एंड लाइट हाउस वालों ने ₹155100 जमा करा कर तिलक के लिए टेंट,लाइट और कुर्सी का इंतजाम करने की बात कही थी। जिस पर 4 महीने पहले ही पटेल टेंट एंड लाइट हाउस द्वारा सारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात तय हुई थी।प्रार्थी ने 55100 का ट्रांजैक्शन ऑनलाइन द्वारा किया गया शेष राशि ₹100000 नगद की गई। कोरोना के चलते लॉकडॉन लग जाने के कारण प्रार्थी को अपना तिलक कैंसिल करना पड़ा जिसकी जानकारी प्रार्थी ने पटेल टेंट एंड लाइट हाउस वालों को 10 दिन पहले ही तिलक में टेंट लगाने का कार्यक्रम स्थगित करवा दिया था।जिसके बाद प्रार्थी के एडवांस पैसे पटेल टेंट एंड लाइट हाउस के द्वारा बाद में दे...

उत्तर प्रदेश बाराबंकी में तिलक समारोह के नाम पर पटेल टेंट हाउस पर ,पैसे हड़पने का आरोप

तिलक समारोह के नाम पर पटेल टेंट हाउस पर ,पैसे हड़पने का आरोप बहुत सारे व्यापार सुने होंगे आपने जिनमें टेंट और लाइट हाउस का भी व्यापार होता है जहां अक्सर शादी में लगने वाले टेंट का लोग इंतजाम करने के लिए टेंट वालों से संपर्क करते हैं लेकिन इधर टेंट वालों ने एक नया खेल खेलना शुरू कर दिया है इनमें पटेल टेंट एंड लाइट हाउस का नाम धोखाधड़ी में काफी सुर्खियां बटोर रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपी यादव के तिलक समारोह में पटेल टेंट एंड लाइट हाउस वालों ने ₹155100 जमा करा कर तिलक के लिए टेंट,लाइट और कुर्सी का इंतजाम करने की बात कही थी। जिस पर 4 महीने पहले ही पटेल टेंट एंड लाइट हाउस द्वारा सारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात तय हुई थी।प्रार्थी ने 55100 का ट्रांजैक्शन ऑनलाइन द्वारा किया गया शेष राशि ₹100000 नगद की गई। कोरोना के चलते लॉकडॉन लग जाने के कारण प्रार्थी को अपना तिलक कैंसिल करना पड़ा जिसकी जानकारी प्रार्थी ने पटेल टेंट एंड लाइट हाउस वालों को 10 दिन पहले ही तिलक में टेंट लगाने का कार्यक्रम स्थगित करवा दिया था।जिसके बाद प्रार्थी के एडवांस पैसे पटेल टेंट एंड लाइट हाउस के द्वारा बाद में दे...

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी,,जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति : डीएम ने ली की मासिक समीक्षा बैठक, दिए निर्देश* *डीटीएफ सदस्य समय से पूरा करें निरीक्षण, बीएसए को सौंपे रिपोर्ट : डीएम*

Image
*जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति : डीएम ने ली की मासिक समीक्षा बैठक, दिए निर्देश* *डीटीएफ सदस्य समय से पूरा करें निरीक्षण, बीएसए को सौंपे रिपोर्ट : डीएम* *बीडीओ-बीईओ समन्वय से अधूरे कामों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता से कराएं पूरा* *निघासन में सर्वाधिक स्मार्ट क्लास, निपुण विद्यालय बनाने पर डीएम ने की बीईओ बृजेश त्रिपाठी की सराहना* देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 30 जून। शुक्रवार शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्देश दिए कि डीटीएफ के सदस्य सभी संबंधित अधिकारीगण अनिवार्य रूप से विद्यालयों के निरीक्षण को पूर्ण करते हुए अपनी अद्यतन आख्या बीएसए के जरिए उन्हें भिजवाए। बीडीओ-बीईओ आपसी समन्वय से कायाकल्प के अधूरे कामों को समयबद्ध रूप से गुणवत्ता से पूरा कराएं। डीएम ने निघासन विकास क्षेत्र में सर्वाधिक स्मार्ट क्लासेज, निपुण विद्यालय बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश त्रिपाठी की ...

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी,,जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति : डीएम ने ली की मासिक समीक्षा बैठक, दिए निर्देश* *डीटीएफ सदस्य समय से पूरा करें निरीक्षण, बीएसए को सौंपे रिपोर्ट : डीएम*

*जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति : डीएम ने ली की मासिक समीक्षा बैठक, दिए निर्देश* *डीटीएफ सदस्य समय से पूरा करें निरीक्षण, बीएसए को सौंपे रिपोर्ट : डीएम* *बीडीओ-बीईओ समन्वय से अधूरे कामों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता से कराएं पूरा* *निघासन में सर्वाधिक स्मार्ट क्लास, निपुण विद्यालय बनाने पर डीएम ने की बीईओ बृजेश त्रिपाठी की सराहना* देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 30 जून। शुक्रवार शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्देश दिए कि डीटीएफ के सदस्य सभी संबंधित अधिकारीगण अनिवार्य रूप से विद्यालयों के निरीक्षण को पूर्ण करते हुए अपनी अद्यतन आख्या बीएसए के जरिए उन्हें भिजवाए। बीडीओ-बीईओ आपसी समन्वय से कायाकल्प के अधूरे कामों को समयबद्ध रूप से गुणवत्ता से पूरा कराएं। डीएम ने निघासन विकास क्षेत्र में सर्वाधिक स्मार्ट क्लासेज, निपुण विद्यालय बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश त्रिपाठी की ...

लखीमपुर खीरी।,,भंडारा करें पर साफ सफाई के साथ : डॉ इरा

लखीमपुर खीरी। देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। भंडारा करें पर साफ सफाई के साथ : डॉ इरा देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी। नगर पालिका लखीमपुर की अध्यक्ष डॉ इरा ने अपील की है कि समस्त शिव भक्तों से अनुरोध है कि पवित्र श्रावण मास में नगर क्षेत्र में यदि आपके द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी सूचना आप नगर पालिका परिषद कार्यालय में  3 दिन (दिवस) पूर्व उपलब्ध करवा दें ताकि  उक्त स्थान पर साफ सफ़ाई करवाई जा सके।साथ ही साथ आप भण्डारे में कम से कम प्लास्टिक के बर्तन पत्तल, ग्लास व चम्मच आदि का प्रयोग करें। दोना पत्तल रखने हेतु डस्टबिन का प्रयोग करें जिससे कि रोड पर गंदगी ना फैले साफ-सफाई भी बनी रहे।प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग ना करके प्लास्टि से होने वाले दुष्प्रभावो से बचा जा सकता है। सूचना के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 8090183928, 9005604441, 7398252226 व 6393191918 पर सम्पर्क कर लिखवा सकते हैं। नगर पालिका लखीमपुर की अध्यक्ष डॉ इरा ने अपील की है कि समस्त शिव भक्तों से अनुरोध है कि पवित्र श्रावण मास में नगर क्षेत्र में यदि आपके द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी सूचन...

लखीमपुर खीरी,,सीएमओ का अच्छा प्रयास गेल सामुदायिक अस्पताल के संचालन की कवायद

सीएमओ का अच्छा प्रयास गेल सामुदायिक अस्पताल के संचालन की कवायद देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी। मैगलगंज में 26 बेड का अस्पताल अप्रयोज्य खड़ा है। इसे भारत सरकार की प्रतिष्ठित संस्था गेल ने निर्मित किया था। यह तत्कालीन केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का जनता को तोहफा था। 5 करोड़ के बजट का अस्पताल अब बन्द है। आज गेल के तीन वरिष्ठ अधिकारी सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता से मिले। सीएमओ ने लम्बी वार्ता की और कहा उनका पूरा प्रयास होगा कि यह अस्पताल जिले की जनता की सेवा करे। यह ट्रामा सेंटर भी बन सकता है। वह शासन को पूरा मसौदा भेजेंगे। संबंधित स्टाफ को सीएमओ ने यह प्रपोजल बनाने के निर्देश भी आज ही दे दिए है। केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री की हैसियत से जितिन ने सिसैया धौरहरा में भी ओएनजीसी से एक उत्कृष्ट कोटि का अस्पताल भी बनवाया था। यह भी बंद पड़ा है। जिला प्रशासन चाहता है कि यह दोनों अस्पताल जिले की जनता की सेवा करें।

लखीमपुर-खीरी,,रामापुर चौकी क्षेत्र में फर्राटा भर रहे अवैध खनन में जुटे वाहन धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार, खनन माफिया बेखौफ,प्रशासन मौन स्थानीय पुलिस के द्वारा अवैध कार्यो पर रोक लगाने में हो रही नाकाम

रामापुर चौकी क्षेत्र में फर्राटा भर रहे अवैध खनन में जुटे वाहन धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार, खनन माफिया बेखौफ,प्रशासन मौन स्थानीय पुलिस के द्वारा अवैध कार्यो पर रोक लगाने में हो रही नाकाम देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर-खीरी।जनपद में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार काफी तेजी के साथ फल फूल रहा है लेकिन वहीं जिम्मेदार विभाग भी कार्यवाही के नाम पर केवल अपनी औपचारिकता पूरी कर देता है।आपको बताते चलें कि जनपद खीरी के कोतवाली सदर क्षेत्र की रामापुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ककरहा गांव निवासी बनवारी के खेत में रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है।जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि खेत मालिक बनवारी से ककरहा निवासी मजनू ने मिट्टी खरीदा है शाम ढलते ही जेसीबी लगाकर अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार शुरू हो जाता है स्थानीय लोगों ने बताया कि जब अवैध खनन की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई तो पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह खनन विभाग का मामला है आप उन्हें सूचित करें।जब खनन विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेना चाहा गया तो खनन विभाग का फोन लगा ह...

सिंगाही खीरी। ,,थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे के नेतृत्व मेंअवैध नशीले पदार्थ सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

Image
*थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे के नेतृत्व मेंअवैध नशीले पदार्थ सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल* L देश का दर्पण/अख्तर अली। सिंगाही खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान में अवैध मादक पदार्थ के रखरखाव वह बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह के पर्यवेक्षण व निघासन पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सिंगाही शिवाजी दुबे के नेतृत्व में सिंगाही पुलिस द्वारा एक अभियुक्त राजा राम पुत्र मंगरे निवासी ग्राम इच्छानगर मजरा भैरमपुर थाना सिंगाही को एक प्लास्टिक की काली पन्नी में 122 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ साथ पुलिस ने टाप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया। बरामदगी व गिरफ्तारी आधार पर 8/22NDPS एक्ट तहत कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे, एसआई मनजीत तोमर, हेड कांस्टेबल कौशल सिंह, आजाद सिंह, जितेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

खैरथल शहर की सफाई का जिम्मा जिनके हाथो में उन्ही के सामने भरा कीचड का सैलाब नगरपालिका कार्यालय के बाहर नालो से निकली कीचड जमा होने से राहगीर हुए परेशान

Image
खैरथल शहर की सफाई का जिम्मा जिनके हाथो में उन्ही के सामने भरा कीचड का सैलाब  नगरपालिका कार्यालय के बाहर नालो से निकली कीचड जमा होने से राहगीर हुए परेशान खैरथल अलवर अमित शर्मा  खैरथल!कस्बे में गुरुवार शाम लगभग आधे घंटे तेज बरसात से सफाई को तरस रहे बड़े नालो की कीचड व गंदगी सड़को पर आ जाने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा!  कस्बे में सफाई का जिम्मा नगरपालिका का होने के बाद भी नगरपालिका व पुलिस थाने के सामने से निकल रहे बड़े नाले की सफाई नही होने की वजह से तेज बरसात में सारा कीचड सड़क पर जमा हो गया!अनाज मंडी के गेट से अम्बेडकर चौराहे तक पूरी सड़क पर कीचड का साम्राज्य हो गया!यह हालत अकेले नगरपालिका के सामने ही नही हुआ बल्कि कस्बे के अनेको स्थानों पर देखने को मिला जहाँ नालियों की गंदगी सड़को व घरो में आ गईं!कस्बे के आदर्श मार्किट,पंजाब बैंक के सामने,जसोरिया कालोनी सहित मातौर रोड़ पर अनेको स्थानों पर गंदगी का आलम देखा गया!  कस्बे वासियो का कहना है की आखिर नगरपालिका नालो व नालियों की सफाई क्यों नही करवा रही है!

खैरथल शहर की सफाई का जिम्मा जिनके हाथो में उन्ही के सामने भरा कीचड का सैलाब नगरपालिका कार्यालय के बाहर नालो से निकली कीचड जमा होने से राहगीर हुए परेशान

खैरथल शहर की सफाई का जिम्मा जिनके हाथो में उन्ही के सामने भरा कीचड का सैलाब  नगरपालिका कार्यालय के बाहर नालो से निकली कीचड जमा होने से राहगीर हुए परेशान खैरथल अलवर अमित शर्मा  खैरथल!कस्बे में गुरुवार शाम लगभग आधे घंटे तेज बरसात से सफाई को तरस रहे बड़े नालो की कीचड व गंदगी सड़को पर आ जाने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा!  कस्बे में सफाई का जिम्मा नगरपालिका का होने के बाद भी नगरपालिका व पुलिस थाने के सामने से निकल रहे बड़े नाले की सफाई नही होने की वजह से तेज बरसात में सारा कीचड सड़क पर जमा हो गया!अनाज मंडी के गेट से अम्बेडकर चौराहे तक पूरी सड़क पर कीचड का साम्राज्य हो गया!यह हालत अकेले नगरपालिका के सामने ही नही हुआ बल्कि कस्बे के अनेको स्थानों पर देखने को मिला जहाँ नालियों की गंदगी सड़को व घरो में आ गईं!कस्बे के आदर्श मार्किट,पंजाब बैंक के सामने,जसोरिया कालोनी सहित मातौर रोड़ पर अनेको स्थानों पर गंदगी का आलम देखा गया!  कस्बे वासियो का कहना है की आखिर नगरपालिका नालो व नालियों की सफाई क्यों नही करवा रही है!

डीएम ने ली जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए निर्देश* *कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुगम यातायात के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कराएं सुनिश्चित : डीएम

Image
*डीएम ने ली जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए निर्देश* *कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुगम यातायात के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कराएं सुनिश्चित : डीएम* *डीएम बोले, जन-जन तक पहुॅचाए यातायात नियमों की जानकारी* *मानक के अनुरूप होने पर ही हो संचालित स्कूली वाहन* *अवशेष ब्लैक स्पॉट पर शीघ्र पूरा कराए सुधारात्मक कार्य* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 30 जून। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं जाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जनपद में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (वनरेबल लोकेशन), स्कूली वाहनों के मानकों अनुरूप होने पर ही संचालन किए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक का संयोजन, संचालन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार यादव ने किया। जिले में सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिया। श्रावण मास पर कांवर यात्रा के मद्देनजर संबंधित खंड के अधिशासी अभियंता कांवड़ यात्र...

डलमऊ रायबरेली,, दूल्हा दरवाजे पर लेकर पहुँचा बारात, तो दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार

Image
दूल्हा दरवाजे पर लेकर पहुँचा बारात, तो दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार डलमऊ,रायबरेली ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण :- रायबरेली के डलमऊ नगर पंचायत क्षेत्र के पास की अजीबोगरीब हुई घटना,घोड़ी पर सवार होकर दूल्हा गाजे-बाजे के साथ एक दुल्हन को लेने के लिए बारात लेकर उसके घर पहुंचा लड़की पक्ष के द्वारा बारातियों का स्वागत सत्कार धूमधाम से किया गया। हंसी खुशी का माहौल था युवक डीजे की धुन पर थिरक रहे थे क्योंकि कुछ देर बाद स्टेज पर वरमाला डाली जानी थी। लेकिन अचानक दुल्हन मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। देखते ही देखते जहां पर खुशियों का माहौल था वहां पर मातम छा गया। परिजनों व रिश्तेदारों के द्वारा दुल्हन की खोजबीन शुरू हुई लेकिन कहीं पता नहीं चला कुछ देर बाद जब दुल्हन गायब होने की भनक बारातियों को लगी तो अफरा-तफरी मच गई मामला विवाद तक पहुंच गया । गदागंज थाना क्षेत्र के आशानंद पुर निवासी रामनरेश की लड़की की बुधवार को शादी थी। बारात आनी थी लेकिन वरमाला डालने से पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी शेखनहार निवासी मुन्ना के साथ अचानक गायब हो गई। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सेमौरी निवासी कल्लू के बेटे अजय...

डलमऊ रायबरेली,, दूल्हा दरवाजे पर लेकर पहुँचा बारात, तो दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार

Image
दूल्हा दरवाजे पर लेकर पहुँचा बारात, तो दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार डलमऊ,रायबरेली ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण :- रायबरेली के डलमऊ नगर पंचायत क्षेत्र के पास की अजीबोगरीब हुई घटना,घोड़ी पर सवार होकर दूल्हा गाजे-बाजे के साथ एक दुल्हन को लेने के लिए बारात लेकर उसके घर पहुंचा लड़की पक्ष के द्वारा बारातियों का स्वागत सत्कार धूमधाम से किया गया। हंसी खुशी का माहौल था युवक डीजे की धुन पर थिरक रहे थे क्योंकि कुछ देर बाद स्टेज पर वरमाला डाली जानी थी। लेकिन अचानक दुल्हन मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। देखते ही देखते जहां पर खुशियों का माहौल था वहां पर मातम छा गया। परिजनों व रिश्तेदारों के द्वारा दुल्हन की खोजबीन शुरू हुई लेकिन कहीं पता नहीं चला कुछ देर बाद जब दुल्हन गायब होने की भनक बारातियों को लगी तो अफरा-तफरी मच गई मामला विवाद तक पहुंच गया । गदागंज थाना क्षेत्र के आशानंद पुर निवासी रामनरेश की लड़की की बुधवार को शादी थी। बारात आनी थी लेकिन वरमाला डालने से पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी शेखनहार निवासी मुन्ना के साथ अचानक गायब हो गई। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सेमौरी निवासी कल्लू के बेटे अजय...

कोसीकला मथुरा,, विद्यालय प्रबंधक सरकार के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां, अवकाश में भी खुले आम चला रहे विद्यालय सरकार को दे रहे चुनौती।

Image
विद्यालय प्रबंधक सरकार के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां, अवकाश में भी खुले आम चला रहे विद्यालय सरकार को दे रहे चुनौती। कोसी कलां मथुरा। ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण छाता ब्लॉक के अंतर्गत कोसी कलां के समीपवर्ती गांव बरका ने विद्यालय प्रबंधक खुले में सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि सरकार द्वारा जहां सभी विद्यालयों को 2 जुलाई 2023 तक बंद का आदेश घोषित किया गया था लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय सरकार के आदेशों को हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। छाता ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बरका में मां भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल सरकार के आदेशों को हवा में रखते हुए बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय बुलाकर विद्यालय खोला जा रहा है जबकि सरकार ने बढ़ती गर्मी को देख 2 जुलाई 2023 तक अवकाश घोषित किया गया था । इस संबंध में जब मां भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के छात्रों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ईद की सरकारी छुट्टी होने पर भी विद्यालय की कोई छुट्टी नहीं की गई और प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय में बुलाया जा रहा है। इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन से वार्ता...

अयोध्या उत्तर प्रदेश,,विवेचक पर वादी मुकदमा को डराने धमकाने का लगा आरोप* *विवेचना ट्रांसफर किए जाने के प्रार्थना पत्र देने पर भड़के दरोगा* *वादी मुकदमा को फर्जी मुकदमे में फसाने की दे रहे है धमकी*

Image
*विवेचक पर वादी मुकदमा को डराने धमकाने का लगा आरोप* *विवेचना ट्रांसफर किए जाने के प्रार्थना पत्र देने पर भड़के दरोगा* *वादी मुकदमा को फर्जी मुकदमे में फसाने की दे रहे है धमकी* अयोध्या। ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण  न्यायालय के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई तो वादी मुकदमा ने उच्च अधिकारियों से शिकायत किया है। प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली बीकापुर के तोरोमाफी दराबगंज निवासी शिव बरन वर्मा द्वारा अपनी बहू राजेश्वरी व दर्शन नगर निवासी हरिश्चंद्र के विरुद्ध धोखाधड़ी के सहारे जमीन हड़पने तथा जेवर व 50 हजार रूपए लेकर फरार हो जाने के बाबत न्यायालय के माध्यम से थाना कोतवाली बीकापुर में अपराध संख्या 513 /22 अंतर्गत धारा 419 420 467 468 471 व 380 आईपीसी में न्यायालय के आदेश 12 अगस्त 2022 के आधार पर 5 महीने के बाद 15 दिसंबर को दर्ज हुआ। पीड़ित शिवबरन वर्मा ने मुकदमा के विवेचक दरोगा राधेश्याम सिंह पर आरोप लगाया है कि उसे थाने पर बार बार बुला कर डरा धमकाकर सुलह का दबाव बनाते हैं और तोड़ मरोड़ करके विवेचना समाप्त कर देने की बात कह रहे हैं तथा यह भी...

अयोध्या उत्तर प्रदेश,,विवेचक पर वादी मुकदमा को डराने धमकाने का लगा आरोप* *विवेचना ट्रांसफर किए जाने के प्रार्थना पत्र देने पर भड़के दरोगा* *वादी मुकदमा को फर्जी मुकदमे में फसाने की दे रहे है धमकी*

*विवेचक पर वादी मुकदमा को डराने धमकाने का लगा आरोप* *विवेचना ट्रांसफर किए जाने के प्रार्थना पत्र देने पर भड़के दरोगा* *वादी मुकदमा को फर्जी मुकदमे में फसाने की दे रहे है धमकी* अयोध्या। ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण  न्यायालय के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई तो वादी मुकदमा ने उच्च अधिकारियों से शिकायत किया है। प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली बीकापुर के तोरोमाफी दराबगंज निवासी शिव बरन वर्मा द्वारा अपनी बहू राजेश्वरी व दर्शन नगर निवासी हरिश्चंद्र के विरुद्ध धोखाधड़ी के सहारे जमीन हड़पने तथा जेवर व 50 हजार रूपए लेकर फरार हो जाने के बाबत न्यायालय के माध्यम से थाना कोतवाली बीकापुर में अपराध संख्या 513 /22 अंतर्गत धारा 419 420 467 468 471 व 380 आईपीसी में न्यायालय के आदेश 12 अगस्त 2022 के आधार पर 5 महीने के बाद 15 दिसंबर को दर्ज हुआ। पीड़ित शिवबरन वर्मा ने मुकदमा के विवेचक दरोगा राधेश्याम सिंह पर आरोप लगाया है कि उसे थाने पर बार बार बुला कर डरा धमकाकर सुलह का दबाव बनाते हैं और तोड़ मरोड़ करके विवेचना समाप्त कर देने की बात कह रहे हैं तथा यह भी...

विवेचक पर वादी मुकदमा को डराने धमकाने का लगा आरोप* *विवेचना ट्रांसफर किए जाने के प्रार्थना पत्र देने पर भड़के दरोगा* *वादी मुकदमा को फर्जी मुकदमे में फसाने की दे रहे है धमकी*

*विवेचक पर वादी मुकदमा को डराने धमकाने का लगा आरोप*   *विवेचना ट्रांसफर किए जाने के प्रार्थना पत्र देने पर भड़के दरोगा*   *वादी मुकदमा को फर्जी मुकदमे में फसाने की दे रहे है धमकी*  अयोध्या। ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण   न्यायालय के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई तो वादी मुकदमा ने उच्च अधिकारियों से शिकायत किया है। प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली बीकापुर के तोरोमाफी दराबगंज निवासी शिव बरन वर्मा द्वारा अपनी बहू राजेश्वरी व दर्शन नगर निवासी हरिश्चंद्र के विरुद्ध धोखाधड़ी के सहारे जमीन हड़पने तथा जेवर व 50 हजार रूपए लेकर फरार हो जाने के बाबत न्यायालय के माध्यम से थाना कोतवाली बीकापुर में अपराध संख्या 513 /22 अंतर्गत धारा 419 420 467 468 471 व 380 आईपीसी में न्यायालय के आदेश 12 अगस्त 2022 के आधार पर 5 महीने के बाद 15 दिसंबर को दर्ज हुआ। पीड़ित शिवबरन वर्मा ने मुकदमा के विवेचक दरोगा राधेश्याम सिंह पर आरोप लगाया है कि उसे थाने पर बार बार बुला कर डरा धमकाकर सुलह का दबाव बनाते हैं और तोड़ मरोड़ करके विवेचना समाप्त कर देने की बात कह रहे हैं तथा य...

महराजगंज रायबरेली। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण 9 साल मोदी सरकार के पूर्ण होने पर घर-घर महा जनसंपर्क अभियान

Image
9 साल मोदी सरकार के पूर्ण होने पर घर-घर चलाया गया महा जनसंपर्क अभियान ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण  महराजगंज रायबरेली। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण 9 साल मोदी सरकार के पूर्ण होने पर घर-घर महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत महराजगंज मंडल के बूथ संख्या 257 पर घर-घर संपर्क किया गया। लाभार्थियों से 90 90 90 2024 पर मिस कॉल करा कर एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ जिसमें प्रमुख रुप से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा मंडल, उपाध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला, मंडल मंत्री राघवेंद्र सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक विनोद त्यागी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

महराजगंज रायबरेली। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण 9 साल मोदी सरकार के पूर्ण होने पर घर-घर महा जनसंपर्क अभियान

9 साल मोदी सरकार के पूर्ण होने पर घर-घर चलाया गया महा जनसंपर्क अभियान ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण  महराजगंज रायबरेली। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण 9 साल मोदी सरकार के पूर्ण होने पर घर-घर महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत महराजगंज मंडल के बूथ संख्या 257 पर घर-घर संपर्क किया गया। लाभार्थियों से 90 90 90 2024 पर मिस कॉल करा कर एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ जिसमें प्रमुख रुप से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा मंडल, उपाध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला, मंडल मंत्री राघवेंद्र सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक विनोद त्यागी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

रायबरेली, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को दी गई विदाई*

Image
*सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को दी गई विदाई* रायबरेली ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण । पुलिस विभाग से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुये अधि0 कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी लाइन महराजगंज,क्षेत्राधिकारी लालगंज,क्षेत्राधाकारी नगर,क्षेत्राधिकारी सलोन द्वारा पुष्पमाला व शॉल पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह आदि प्रदान किया गया, साथ ही पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गयी तथा उपस्थित अधि0 कर्मचारीगणों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी । सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों कर्मचारी क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह सर्किल डलमऊ रायबरेली।निरीक्षक राज आनन्द श्रीवास्तव प्रधान लिपिक शाखा रायबरेली । उप-निरीक्षक विभाकर शुक्ला थाना डलमऊ रायबरेली ।उप-निरीक्षक मो. हनीफ थाना खीरों रायबरेली । उप-निरीक्षक मान सिंह न्यायालय सुरक्षा रायबरेली ।उप-निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली । मुख्य आरक्ष...

उत्तर प्रदेश रायबरेली जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की ---------------------------------------- विकास एवं निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान: प्रभारी मंत्री

Image
जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की ---------------------------------------- विकास एवं निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान: प्रभारी मंत्री रायबरेली । ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण उत्तर प्रदेश के माहिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मा0 राज्यमंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि शहर में किराये पर चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने हेतु टीम बनाकरव्यवस्थाओं को दुरूस्त करते हुए उसकी अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों बारिश को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, जलभराव आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें। अधिकारी अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें, कार्य के प्रति लगाव एवं लगन रहेगी तो गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पन्न होगा, उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रदेश की मा0 राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं जनपद की प्रभारी मंत...

माफिया से छुड़ाई गई भूमि पर गरीबों के लिए आवास बनाएं सभी विकास प्राधिकरण : सीएम योगी* *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नगरी के लूकरगंज क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत कमजोर आय वर्ग के 76 लोगों को आवासों की चाबी वितरित की*

Image
*माफिया से छुड़ाई गई भूमि पर गरीबों के लिए आवास बनाएं सभी विकास प्राधिकरण : सीएम योगी* *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नगरी के लूकरगंज क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत कमजोर आय वर्ग के 76 लोगों को आवासों की चाबी वितरित की* *सीएम योगी ने कहा- माफिया के साथ खड़ी रहती थीं पहले की सरकारें* *बोले सीएम- हमारी सरकार गरीबों के साथ खड़ी रहकर उनको आवास उपलब्ध करा रही है* *30 जून2023, प्रयागराज।* ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरण माफिया से छुड़ाई गई भूमि पर गरीबों के लिए आवास बनाएं। साथ ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गरीबों को उनके आशियाने की चाबी सौंपें। इससे लोगों के मन में सरकार के प्रति नया विश्वास पैदा होगा। यह सुशासन का वह भाव है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ वर्ष पहले की थी। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक भी गरीब को आवास नहीं मिल पाया था। वहीं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आने के बाद 54 लाख से ज्यादा गरीबों को अपना एक-एक आवास मिल गया...

यूपी बनेगा इंडिया का सुपर पॉवर, शिक्षा, श्रम और स्किल बनेंगे मजबूत आधार* *- वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लिए सीएम योगी का निर्देश* *- इन तीनों सेक्टर को लेकर अगले पांच साल की रणनीति बनाएं*

*यूपी बनेगा इंडिया का सुपर पॉवर, शिक्षा, श्रम और स्किल बनेंगे मजबूत आधार* *- वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लिए सीएम योगी का निर्देश*  *- इन तीनों सेक्टर को लेकर अगले पांच साल की रणनीति बनाएं*  *- प्रमुख शैक्षिक और व्यावसायिक बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर*  *- यूपी के जनसांख्यिकीय लाभांश का लाभ उठाने के लिए अफसर मिशन मोड में जुटें*  *लखनऊ, 30 जून2023।* ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण  प्रदेश को अगले पांच साल में वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाना योगी सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य है। यूपी को देश का सुपर पॉवर स्टेट बनाने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए शिक्षा, श्रम और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये हैं। योगी सरकार जहां कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पहले ही मॉडल स्थापित कर चुकी है, वहीं कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की चर्चा पूरे देश में हो रही है। पर्यटन सेक्टर में भी सरकार ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अब सरकार का पूरा जोर शिक्षा, श्रम और स्किल डेवलपमेंट को लेकर अगले पांच साल में मिशन मोड में कार्य करने पर है।  *प्रदेश में बनेंगे शिक्षा ...

रायबरेली उत्तर प्रदेश,,मॉनसून में बिजली कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर योगी सरकार* *-विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मियों के साथ हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जारी किए गए दिशानिर्देश*

*मॉनसून में बिजली कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर योगी सरकार* *-विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मियों के साथ हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जारी किए गए दिशानिर्देश* *-डिस्कॉम को प्रत्येक वितरण क्षेत्र एवं मंडल स्तर पर शेड्यूल बनाकर आउटसोर्स कर्मियों के प्रशिक्षण की दी गई जिम्मेदारी* *-कर्मियों के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था करने के भी निर्देश* *-अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी, आउटसोर्स कर्मी हर हाल में करें सुरक्षा उपकरणों का उपयोग* *-किसी भी विद्युत दुर्घटना में यदि कोई लापरवाही पाई गई तो नियमानुसार की जाएगी कड़ी कार्यवाही*  *-दुर्घटनाग्रस्त कार्मिकों की देखभाल एवं इलाज के साथ अनुमन्य देय का भी समयबद्ध रूप से होगा भुगतान* *लखनऊ, 30 जून2023।* ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण   योगी सरकार मॉनसून में प्रदेश के हर हिस्से तक सुचारू बिजली आपूर्ति के साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति भी बेहद सजग है। इसी क्रम में सरकार ने बारिश में होने वाले फॉल्ट को ठीक करने या अनुरक्षण कार्यों में निर्धारित मानकों का पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि संविदा...

इधर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा उधर दुल्हन प्रेमी संग हुई फुर्र सदमे में दूल्हे ने पीसकर पिया कांच* *बजा डीजे बरातियों का हुआ स्वागत कारनामों की जानकारी होते ही भिड़े घराती व बराती* *गंभीर हालत में दुल्हे का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी खुशियां मातम में हुई तब्दील*

Image
* इधर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा उधर दुल्हन प्रेमी संग हुई फुर्र सदमे में दूल्हे ने पीसकर पिया कांच* *बजा डीजे बरातियों का हुआ स्वागत कारनामों की जानकारी होते ही भिड़े घराती व बराती* *गंभीर हालत में दुल्हे का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी खुशियां मातम में हुई तब्दील* ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण  रायबरेली। इन दिनों युवक युवतियों के सिर पर सवार इश्क का भूत कब क्या कर जाये इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो चुका है एक ऐसी प्यार में पागल दुल्हन जिसने मंडप में सात फेरे लेने से पहले ही पूरा पांसा पलट दिया शादी के मंडप से दुल्हन का बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को छोड़कर प्रेमी के संग भाग जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा लेकिन वरमाला डालने से पहले ही दुल्हन दूल्हे को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गई दुल्हन के प्रेमी संग भाग जाने की सूचना से दूल्हे ने कांच पीसकर पी लिया जिससे दूल्हे को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है दरअसल पूरा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेमौरी गांव का है जहां के निवासी अजय कुमार पुत्...

दबंग व ऊंचाहार पुलिस की जुगलबंदी से अपनी ही भूमि पर निर्माण नहीं करवा पा रही सलमा* *दबंगों ने बल पूर्वक रुकवाया मकान का निर्माण कार्य पीड़िता ने डीएम से लगाई गुहार*

Image
*दबंग व ऊंचाहार पुलिस की जुगलबंदी से अपनी ही भूमि पर निर्माण नहीं करवा पा रही सलमा* *दबंगों ने बल पूर्वक रुकवाया मकान का निर्माण कार्य पीड़िता ने डीएम से लगाई गुहार* रायबरेली। ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण   जिले की पुलिस इन दिनों पुलिस का हांथ दबंगों के साथ के तर्ज पर काम कर रही है शायद इसीलिए नौसिखिया गुंडों के आतंक से क्षेत्रीय ग्रामीण पीड़ित हैं बताते चलें की जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता सलमा बानो पुत्री यूनुस जब दबंगों के आतंक से पीड़ित हुई तो तो शिकायती पत्र लेकर डीएम व एसपी से न्याय की गुहार जरुर लगाई किंतु उसे न्याय मिलना मिल का पत्थर साबित हो रहा है पीड़िता ने शिकायती पत्र देते हुए बताया की जब मैं अपनी ही भूमि में मकान निर्माण कार्य करा रही थी तभी विपक्षी दबंग व भूमाफिया राजू उर्फ शाहिद पुत्र मो0 वाहिद, शेरू पुत्र वाहिद निवासी बलवा रन टोला वार्ड नंबर 9 ऊंचाहार थाना व तहसील ऊंचाहार तथा 15 से 20 अज्ञात लोगों ने आकर गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मकान निर्माण कार्य को रुकवा दिया तभी पीड़िता द्वारा डायल 112 पुलिस व ऊंचाहार पुलिस को सूचना द...

उत्तर प्रदेश रायबरेली के जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि रायबरेली को नशामुक्त बनाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया

Image
जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए वृहद स्तर पर चलाया जाए अभियान रायबरेली 30, जून 2023 ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि रायबरेली को नशामुक्त बनाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि एक कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से इस अभियान को सफल बनाने के हर संभव प्रयास किये जाए और रायबरेली को नशा मुक्त करने के हर स्तर पर प्रयास किये जाएं। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज कलेक्ट्रेट के अपने कक्ष में एनकार्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान की सफलता जागरूकता पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों नशे के दुष्परिणामों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मालूम होती है, उन्हें इसके बारे में यदि वैज्ञानिक ढंग से बताया जाए तो उनमें नशा छोड़ने की सम्भावना बढ सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त पुलिस ...

श्रीमती माला श्रीवास्तव रायबरेली जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न रायबरेली 30, जून 2023 ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज कलेक्ट्रेट के अपने कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग अपने परिवर्तन कार्य को तेज करे तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चालान किया जाए तथा नियमानुसार अन्य कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध वाहन स्टैंड किसी भी हाल में नहीं होने चाहिए। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि परिर्वहन के परिर्वतन के कार्य, सड़कों के ब्लैक स्पॉट् के कार्य नियमानुसार तेज किये जाएं तथा अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए भी त्वरित प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण भी ट्रैफिक समस्या का एक कारण है, इसके समाधान के लिए उक्त कार्य योजना में समुचित प्राविधान किये जाएं।

सीतापुर उत्तर प्रदेश,,,लालबाग चौराहे पर आजाद समाज पार्टी के समर्थकों ने इस्तीफा दो के नारे लगाए। -भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद को जेड वन श्रेणी की सुरक्षा देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की,की गई मांग।

Image
लालबाग चौराहे पर आजाद समाज पार्टी के समर्थकों ने इस्तीफा दो के नारे लगाए। -भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद को जेड वन श्रेणी की सुरक्षा देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की,की गई मांग। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश सीतापुर। बीते दिवस सहारनपुर जिले के देवबंद में कार से जाते समय भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद पर हुए जान लेवा हमले से नाराज भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों समर्थकों ने सड़कों पर उतर कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, के साथ ही योगी मोदी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए योगी जी इस्तीफा दो के नारे लगाए। इसके साथ ही भीम आर्मी व आजाद समाज के कार्यकर्ताओं ने सीतापुर के मुख्य लालबाग चौराहे पर बैठ कर लालबाग चौराहे को जाम कर दिया।      इसी कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी एवं आजाद समाज के कार्यकर्ताओं ने चन्द्रशेखर आज़ाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी किए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी सीतापुर को सौ...

सीतापुर। जिले के कस्बा मिश्रित में तैनात फूड इंस्पेक्टर की मिली भगत के चलते मिश्रिख कस्बे के हर गली मोहल्ले में बिना लाइसेंस के दर्जनों दूध डेरियां संचालित हो रही हैं।

Image
बिना लाइसेंस के संचालित हो रही दर्जनों दूध डेरियां,जिम्मेदार बन रहे अंजान। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश     सीतापुर। जिले के कस्बा मिश्रित में तैनात फूड इंस्पेक्टर की मिली भगत के चलते मिश्रिख कस्बे के हर गली मोहल्ले में बिना लाइसेंस के दर्जनों दूध डेरियां संचालित हो रही हैं।इन दूध डेयरी के संचालक प्रति दिन हजारों लीटर सिंथेटिक दूध व मिलावटी पनीर और मट्ठा खुले आम बेच कर लोगों को बीमारियों के मुंह में ढकेल रहे हैं।    बताते हैं कि स्थानीय निवासियों द्वारा जब इस बात का विरोध किया जाता है।तो यह दूध देरी संचालक विरोध करने वालों को अपशब्द कहते हुए आमादा फौजदारी हो जाते हैं। तमाम जन शिकायतों के बावजूद भी यहां पर तैनात फूड इंस्पेक्टर बिना लाइसेंस संचालित कर रहे दूध डेयरी संचालकों उन पर कोई कार्यवाही नही करते हैं।    हां खाना पूर्ति करने के लिए एक दो होटलों की सैंपलिंग करके चले जाते है । और बिना लाइसेंस के संचालित दूध डेरी संचालक जो खुले आम लोगों को बीमारी का शिकार बनाते रहते हैं,उन कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।     इस लिए यहां के स्थानीय निवास...

सीतापुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अन्तर्गत विकाश खण्ड कसमण्डा की ग्रामपंचायत सुरैचा मे विधायक सिधौली मनीष रावत द्वारा जन सुविधा केन्द्र का उद्घाटन कर ,ग्राम पंचायत को सौंपा।

Image
क्षेत्रीय विधायक ने जन सुविधा केन्द्र का किया उद्घाटन। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश     सीतापुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अन्तर्गत विकाश खण्ड कसमण्डा की ग्रामपंचायत सुरैचा मे विधायक सिधौली मनीष रावत द्वारा जन सुविधा केन्द्र का उद्घाटन कर ,ग्राम पंचायत को सौंपा।     देेश प्रदेश की मोदी योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं को समाज के अन्तिम पायदान के लोगो तक पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बनवाए जा रहे जन सुविधा केन्द्र से लोगो को काफी राहत मिलेगी।    इसी क्रम मे विकास खण्ड कसमण्डा की ग्राम पंचायत सुरैचा में शुक्रवार को ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए जन सुविधा केन्द्र का उद्घाटन सिधौली विधायक मनीष रावत के द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने सभी लोगों के साथ मिलकर पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया, तथा लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे केद्र सरकार के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के नौ वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए नौ वर्ष सरकार की उपलब्धियों वाली पुस्तक कार्यक...

सीतापुर। जनपद की नगर पंचायत हरगांव के गंज वार्ड निवासी रमाकांत दीक्षित उर्फ सत्यम पुत्र लल्लूराम दीक्षित को राष्ट्रीय सनातन संघ की हरगांव ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया

Image
रमाकांत दीक्षित बनाए गए राष्ट्रीय सनातन संघ के ब्लॉक अध्यक्ष। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश      सीतापुर। जनपद की नगर पंचायत हरगांव के गंज वार्ड निवासी रमाकांत दीक्षित उर्फ सत्यम पुत्र लल्लूराम दीक्षित को राष्ट्रीय सनातन संघ की हरगांव ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया इनके मनोनयन पर उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।     जानकारी के अनुसार नगर पंचायत हरगांव के गंज वार्ड निवासी रमाकांत दीक्षित उर्फ सत्यम राष्ट्रीय सनातन संघ हरगांव ब्लाक इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है इनके मनोनयन पर लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी है।     आपको बताते चलें इनके बाबा स्वर्गीय रामजीवन दीक्षित यहां की राजनीति में अच्छा खासा दखल रखते थे और इन्होंने काफी समय तक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के दायित्व का बखूबी निर्वहन किया।     मृदुभाषी रमाकांत दीक्षित उर्फ सत्यम के राष्ट्रीय सनातन संघ की हरगांव ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष मनोनीत होने पर इनके पिता लल्लू राम दीक्षित के अलावा छोटे मिस्त्री, हरगांव पत्रकार संघ के संरक्षक प्रताप तिवारी अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री राकेश क...

सीतापुर। जनपद की नगर पंचायत हरगांव के गंज वार्ड निवासी रमाकांत दीक्षित उर्फ सत्यम पुत्र लल्लूराम दीक्षित को राष्ट्रीय सनातन संघ की हरगांव ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया

रमाकांत दीक्षित बनाए गए राष्ट्रीय सनातन संघ के ब्लॉक अध्यक्ष। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश      सीतापुर। जनपद की नगर पंचायत हरगांव के गंज वार्ड निवासी रमाकांत दीक्षित उर्फ सत्यम पुत्र लल्लूराम दीक्षित को राष्ट्रीय सनातन संघ की हरगांव ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया इनके मनोनयन पर उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।     जानकारी के अनुसार नगर पंचायत हरगांव के गंज वार्ड निवासी रमाकांत दीक्षित उर्फ सत्यम राष्ट्रीय सनातन संघ हरगांव ब्लाक इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है इनके मनोनयन पर लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी है।     आपको बताते चलें इनके बाबा स्वर्गीय रामजीवन दीक्षित यहां की राजनीति में अच्छा खासा दखल रखते थे और इन्होंने काफी समय तक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के दायित्व का बखूबी निर्वहन किया।     मृदुभाषी रमाकांत दीक्षित उर्फ सत्यम के राष्ट्रीय सनातन संघ की हरगांव ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष मनोनीत होने पर इनके पिता लल्लू राम दीक्षित के अलावा छोटे मिस्त्री, हरगांव पत्रकार संघ के संरक्षक प्रताप तिवारी अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री राकेश क...

सीतापुर उत्तर प्रदेश,,हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद पट्टा -धारकों की जमीन पर भू माफिया का कब्जा "जिला प्रशासन मौन"~~ किसान मंच

Image
हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद पट्टा -धारकों की जमीन पर भू माफिया का कब्जा "जिला प्रशासन मौन"~~ किसान मंच रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश सीतापुर। जनपद की तहसील बिसवां के विकास खण्ड रेउसा की ग्राम पंचायत अकसोहा निवासी मेवा लाल,मुल्लू,श्याम बहादुर,बिहारी पुत्र गण जंगली,मुल्लू नकछेद,बन्टे,विक्रम पुत्र गण दयाराम गजोधर पुत्र मैकू बाउर पुत्र छेद्दू कलावती पत्नी ईश्वरी भगवती पत्नी भयाराम, राम खेलावन पुत्र छेद्दू,अम्बर पुत्र नागे, सूरज लाल पुत्र बिसम्भर,गुरु चरन पुत्र बुधराम, दयाशंकर पुत्र पंचम,पराग पुत्र राम दास,सोनेलाल पुत्र बच्चू,सतनू पुत्र फकीरे आदि भूमिहीनों के नाम विगत काफी समय पहले पट्टे किए गए थे, परन्तु भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जे के कारण उपरोक्त सभी लाभार्थी पट्टे का लाभ नहीं पा सके। जिला प्रशासन से बार बार गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई, और कब्जेदारों द्वारा प्रकरण हाई कोर्ट में पहुंचाया दिया गया।हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद भू माफिया द्वारा दायर मुकदमा खारिज कर जमीन पट्टा धारकों के नाम खतौनी पर दर्ज करने का आदे...

सीतापुर उत्तर प्रदेश,,पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता:अभिषेक शुक्ला

Image
पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता:अभिषेक शुक्ला रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश सीतापुर। जनहित एवं कार्य हेतु में जिले के तेजतर्रार जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा बीते दिनों उप जिला अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किए गए फेरबदल के पश्चात मिश्रिख तहसील की कमान उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार शुक्ला को सौंपी गई है। अभिषेक शुक्ला ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि कानून व्यवस्था व शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम तबके तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।तथा हमारे मिश्रिख तहसील क्षेत्र की जनता को अनावश्यक तहसील मुख्यालय की भागदौड़ न करना पड़े इसका हम प्रयास करेगे। तहसील मुख्यालय पर लम्बित पड़ी शिकायताओ का शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास करूंगा।तहसील मुख्यालय पर सभी विभाग के अधिकारी समय से अपने-अपने कार्यालय पहुचेंगे जिससे आने वाले फरियादियों की समस्या को समय से सुनकर निस्तारित की जा सके।तहसील के अधिकारियों द्वारा किसी भी फरियादी का शोषण करने की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। वहीं कावड़...

हिसार क्षेत्र की समस्याओं के निवारण हेतु आगे आया महाजन परिवार* *सफाई व्यवस्था को लेकर युवा भाजपा नेता लोकेश महाजन निगम आयुक्त से मिले

Image
*हिसार क्षेत्र की समस्याओं के निवारण हेतु आगे आया महाजन परिवार* *सफाई व्यवस्था को लेकर युवा भाजपा नेता लोकेश महाजन निगम आयुक्त से मिले* हिसार, 30 जून हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. ओमप्रकाश महाजन एवं पूर्व सांसद स्व. सुमित्रा महाजन के पौत्र तथा प्रदेश युवा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य लोकेश महाजन ने नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया से मिलकर उन्हें नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने व डॉपंग स्टेशनों को खत्म करने का आग्रह करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा आयुक्त ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। युवा भाजपा नेता लोकेश महाजन ने ज्ञापन में कहा है कि शहर के शांति नगर चौक पर हर समय कूड़े का अम्बार लगा रहता है मुल्तानी चौक पार्क व पुलिस चौकी के पास एक साइंड की सड़क ही कूड़े के ढेर के कारण बंद हो गई है। जलेबी चौक पर. पुरानी सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन के पास, तेलियान पुल चौक स्थित सब्जी मंडी में भी गंदगी का आलम है। रोजाना दुकानदारों को गंदगी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को साफ रखने के लिये तथा खुले में गंदगी फेंकने पर रोक लगाने के लिये ...

उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुकवार को पटवारी गणपत लाल मीणा को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप* 40 हजार रूपए रिश्वत की थी डिमांड,मौका पर्चा व पट्टा जारी करने की एवज में मांगी रिश्वत

*20 हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप* 40 हजार रूपए रिश्वत की थी डिमांड,मौका पर्चा व पट्टा जारी करने की एवज में मांगी रिश्वत देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुकवार को पटवारी गणपत लाल मीणा को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी उदयपुर की सराड़ा तहसील में हल्का पीलादर में कार्यरत था। जिसने आबादी पट्टे का मौका पर्चा बनाने और पट्टा जारी करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। इसके लिए पटवारी ने 40 हजार रूपए मांगे थे। पैसे नहीं देने पर वह काम अटकाने को लेकर परिवादी को परेशान कर रहा था। परिवादी ने एसीबी की टीम को इसकी शिकायत की। जिसके बाद एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी उदयपुर के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह राठौड़ ने शिकायत को लेकर जांच की। पुलिस निरीक्षक डाॅ सोनू शेखावत द्वारा टीम के साथ ट्रेप कार्रवाई की गई। जिसमें गणपत लाल मीणा पुत्र शिवलाल मीणा निवासी जहाजपुर, प्रतापगढ़ हाल निवासी किराएदार सुंदरवास को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी ने शिकायत सत्या...

ईसानगर, खीरी , *ससुराल से माइके जा रही भटकी अर्धविक्षिप्त महिला की ईसानगर पुलिस बनी सहारा*

संवाददाता सुशील कुमार लखीमपुर खीरी , ईसानगर, खीरी , *ससुराल से माइके जा रही भटकी अर्धविक्षिप्त महिला की ईसानगर पुलिस बनी सहारा* *थाना क्षेत्र धौरहरा के गांव खेसवाही से अपने माइके दुर्गापुरपड़री जा रही महिला अन्नू तिवारी भटक कर शिवपुर गांव पहुंच गई* *गांव वालों की लाख कोशिशों के बाद पता न चलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना* *मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के समक्ष महिला आरक्षी सोनिका के द्वारा महिला की तलाशी के दौरान महिला का आधार कार्ड मिला* *महिला अन्नू तिवारी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है*  *आधार कार्ड के जरिये अन्नू को दुर्गापुरपड़री निवासी उनके परिवार के सदस्यों को सुपुर्द किया गया* *थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के इस मानवीय व्यवहार की क्षेत्र मे हो रही प्रशंसा*  *मिशन शक्ति के तहत महिला को उसके घर पहुंचाने की भी हो रही तारीफ* 

बिहार वैशाली में जाम की समस्या एवं वेंडिंग जोन से बाहर ठेला,खोमचा सजाने वाले दुकानदारों विशेष अभियान चलाकर तीन दिनों तक ठेला जब्त कर कारवाई का निर्देश दिया - जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा

Image
देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से जाम की समस्या एवं वेंडिंग जोन से बाहर ठेला,खोमचा सजाने वाले दुकानदारों विशेष अभियान चलाकर तीन दिनों तक ठेला जब्त कर कारवाई का निर्देश दिया - जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा वैशाली जिला प्रशासन ने वेंडिंग जोन के बाहर ठेला व खोमचा सजाने वाले दुकानदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर तीन दिनों के लिए जब्त कर ठेला जब्त की कार्रवाई करें। ताकि लोगों को ट्रैफिंक जाम की समस्या से जूझना ना पड़े। खासकर गांधी चौक, रामाशीष चौक, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, राजेन्द्र चौक स्थित नो वेंडिंग जोन से ठेला वालों को हटाकर वेंडिंग जोन में शिफ्ट करायें। उक्त बातें जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा अपने कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहीं। उन्होंने आगे शुक्रवार को बैठक की अध्यक्षता करतें हुए 7 बिन्दुओं पर समीक्षा की और सर्वप्रथम सड़क दुर्घटनाओं में घायल व मृतकों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। समीक्षा में पाया गया कि मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मई महीने में कुल 42 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत तथा 16 लोग घायल हुए थे।...

मेड़ता सिटी | शहर के वार्ड नम्बर 29 मे स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर रोटरी क्लब मेड़ता मीरा द्वारा 13 कुर्सीयाँ भेंट की गई |

Image
रोटरी क्लब ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर कुर्सीयाँ का किया वितरण  लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी | शहर के वार्ड नम्बर 29 मे स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर रोटरी क्लब मेड़ता मीरा द्वारा 13 कुर्सीयाँ भेंट की गई |  क्लब की अध्यक्ष को आगंनबाडी कार्यकर्ता ने आंगनबाड़ी केन्द्र मे कुर्सी की कमी के बारे मे अवगत कराया गया था | और बताया कि केन्द्र के कार्य कर्ता और बच्चो को व्यवस्थित बैठने मे परेशानी हो रही है | इसको लेकर क्लब की अध्यक्ष ने अपनी पोती आध्या के दूसरे जन्मदिन के उपलक्ष मे तुरंत ही बच्चों के लिए कुर्सीयाँ भेंट करते हुए केन्द्र की समस्या को दूर किया गया |  शहर की सभी आंगनवाड़ी केंद्र मे रोटरी क्लब ने महिलाओं और बच्चो के हितार्थ के लिए अनेक कार्यक्रम किए हैं |   क्लब के द्वारा छोटे छोटे नन्हें नन्हें बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ऐसे ही सेवा भाव के कार्य करने की हर सम्भव प्रयास करते है | इस दौरान आगंनबाडी कार्यकर्ता सुनीता माली,आशा शारदा जागिडं,सहायिका सुशीला शर्मा ने क्लब का आभार व्यक्त किया |  इस मौके पर अध्यक्ष पदमा सोनी,,हेमा पुरोहित ,रेखा पुरोहित,बीनाजैन सहित समस्त सदस्य मौज...

मेड़ता सिटी( राजस्थान),,रांकावत संस्थान ने समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियो का किया अभिनंदन संस्था प्रधान देवदास शर्मा ने प्रति वर्ष विधार्थियो के सम्मान आयोजित करते सम्मान समारोह कार्यक्रम

Image
रांकावत संस्थान ने समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियो का किया अभिनंदन संस्था प्रधान देवदास शर्मा ने प्रति वर्ष विधार्थियो के सम्मान आयोजित करते सम्मान समारोह कार्यक्रम लकी रांकावत मेड़ता सिटी | राष्ट्रीय रांकावत शिक्षण एव़ छात्र विकास संस्थान,जोधपुर द्वारा गत रविवार को जोधपुर शहर मे स्थित गीता भवन में प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष देवदास शर्मा ने बताया कि जोधपुर मेड़ता सहित आस पास के क्षेत्र से समाज के 300 विद्यार्थियो एवं अभिभावको ने समारोह मे भाग लिया | सर्व प्रथम मॉ सरस्वती के समक्ष दीप्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की गई | तत्पश्चात उपस्थित सभी विद्यार्थियों/अभिभावकों को डॉ० अजयवर्धन आचार्य,क्षेत्रीय निदेशक इग्नू/डॉ नरेन्द्र शर्मा,प्राचार्य,केएमपीपी द्वारा शिक्षा पर महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया | आचार्य ने रांकावत समाज के छात्रों के लिये चार महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई | इसके बाद क्रमवार सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत/सम्मानित किया गया | कुछ विद्यार्थी अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नही हो सके थे | उनको पुरस्कार बाद में भी दिये जाने की व्यवस...

बालोतरा। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आमजन से रूबरू हुए।

Image
बांठिया ने बायतु में आयोजित लोकसभा स्तरीय जनसभा में लिया भाग  ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणो से हुए रूबरू लकी रांकावत  बालोतरा। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आमजन से रूबरू हुए। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने खेड़, बागुंडी, दुदवा सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीण से मिले व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की।उन्होंने ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के निवास पर जाकर केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम 9साल पर केन्द्र की योजनाओं के बारे में बताया। उसके बाद बांठिया ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण की दिशा में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बायतु मुख्यालय पर आयोजित संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर की लोकसभा स्तरीय जनसभा में भाग लिया। आयोजित जनसभा को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर,केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, भाजपा किसान मोर्चा के राष्...

बालोतरा। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आमजन से रूबरू हुए।

बांठिया ने बायतु में आयोजित लोकसभा स्तरीय जनसभा में लिया भाग  ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणो से हुए रूबरू लकी रांकावत  बालोतरा। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आमजन से रूबरू हुए। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने खेड़, बागुंडी, दुदवा सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीण से मिले व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की।उन्होंने ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के निवास पर जाकर केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम 9साल पर केन्द्र की योजनाओं के बारे में बताया। उसके बाद बांठिया ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण की दिशा में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बायतु मुख्यालय पर आयोजित संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर की लोकसभा स्तरीय जनसभा में भाग लिया। आयोजित जनसभा को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर,केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, भाजपा किसान मोर्चा के राष्...