उत्तर प्रदेश न्यूज़ बलिया जिले के समस्त कृषक 31 जुलाई तक कराये अपना फसल बीमा

जिले के समस्त कृषक 31 जुलाई तक कराये अपना फसल बीमा

बलिया 30 जुलाई (पी एम ए) उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी आॅफ इण्डिया लिमिटेड (ए.आई.सी.) नामित है। पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिसूचित विकास खण्डों में अधिसूचित औद्यानिक फसलों को शामिल किया गया है। योजनान्तर्गत कम वर्षा, बेमौसम/अधिक वर्षा लगातार सूखे दिन, कम/अधिक तापमान, आद्रता, तेज हवा जैसे जोखिम बीमा से आच्छादित है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत असफल बुवाई की स्थिति, प्राकृतिक आपदा, ओलावृष्टि, जल-भराव (धान को छोड़कर), भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग के कारण क्षति होने की स्थिति में बीमा कवर के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आपदा की स्थिति में कृषक द्वारा 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नं0-1800-889-6868/सम्बन्धित बैंक शाखा/कृषि/उद्यान विभाग कार्यालय/क्राप इन्श्योरेन्स ऐप के माध्यम से सूचना देना अनिवार्य है। ऋणी कृषकों की भागीदारी बढ़ाने हेतु फसली ऋण लेने वाले कृषक स्वैच्छिक आधार पर कवर किये जाते है। फसल बीमा कराने हेतु 01 से 31 जुलाई तक की अवधि निर्धारित है। पात्र कृषकों का आधार कार्ड अनिवार्य है। ऋणी कृषक सम्बन्धित बैंक शाखा से एवं गैर ऋणी कृषक बैंक/जन सेवा केन्द्र/भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल-www.pmfby.gov.in/क्रियान्वयन अभिकरण के अधिकृत बीमा मध्यस्थ के कार्यालय से बीमा करा सकते है। वर्ष 2022-23 हेतु खरीफ मौसम में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद में विकास खण्डवार अधिसूचित फसलों के आधार पर बीमित राशि का कृषकों द्वारा वहन की जाने वाली प्रीमियम दर निर्धारित किया गया है। जिसमें मिर्च बीमित धनराशि (रू0/हे0)50 हजार, कृषक प्रीमियम की धनराशि (रू0 में) (बीमित राशि का 05 प्रतिशत)2500 अधिसूचित विकास खण्ड मनियर, सीयर, बाॅसडीह, बैरिया, मुरलीछपरा बेरूआरबारी, दुबहड़, सोहाॅव, बेलहरी, रसड़ा, एवं नगरा निर्धारित है। जनपद में अधिसूचित फसलों के आधार पर बीमित राशि एवं कृषकों द्वारा वहन की जाने वाली प्रीमियम दर धान, मक्का, अरहर बीमित धनराशि (रू0/हे0ं) कृषक प्रीमियम की धनराशि (रू0 में) (बीमित धनराशि का 2 प्रतिशत) निर्धारित है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता