उत्तर प्रदेश न्यूज़, गोरखपुर में सेवानिवृत्त होने वाले 2 अधिकारियों को सेवा प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित

सेवानिवृत्त होने वाले 2 अधिकारियों को सेवा प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित


गोरखपुर 30 जुलाई (पी एम ए) प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री विपिन कुमार सिंह ने 31 जुलाई 2022 को सेवा निवृत्त होने वाले 02 अधिकारियों सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल प्रषिक्षण केन्द्र श्री श्याम लाल सोनकर एवं राजभाषा अधिकारी श्री ध्रुव कुमार श्रीवास्तव को 29 जुलाई, 2022 को अपने कक्ष में समापक राषि का प्रपत्र, गोल्ड प्लेटेड मेडल तथा सेवा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर के कार्मिक विभाग के सभाकक्ष में 31 जुलाई, 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले 28 अराजपत्रित रेलकर्मियों को 29 जुलाई, 2022 को कार्मिक विभाग के सभा कक्ष में आयोजित समारोह में सहायक कार्मिक अधिकारी/समापक श्री हरिखेन सिंह ने गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी/समापक श्री हरिखेन सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे आप सभी रेलकर्मियों ने अपने जीवन का अधिकांष समय रेल सेवा में बिताया है, जिस हेतु रेल प्रषासन आप सभी का आभारी है। इस अवसर पर कार्मिक एवं लेखा विभाग के अधिकारी, यूनियन के पदाधिकारी तथा सेवा निवृत्त रेलकर्मियों के परिजन उपस्थित थे।

लेखा विभाग द्वारा ई.डी.पी. सेन्टर में 30 जुलाई, 2022 को आयोजित एक अन्य समारोह में वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/एफ.एण्ड जी. श्री रोहित राज गुप्ता एवं वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/निर्माण ने 31 जुलाई, 2022 को सेवा निवृत्त होने वाले एक सहायक वित्त सलाहकार/निर्माण श्री आर.यू.विष्वकर्मा एवं 05 अराजपत्रित लेखाकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता