उत्तर प्रदेश न्यूज़ लखीमपुर खीरी में श्यामआनंद बनाए गए नगर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष
श्यामआनंद बनाए गए नगर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष
देश का दर्पण/रिजवान खान।
पलिया कलां खीरी -खीरी। श्यामआनंद का कंछल गुट के प्रति उनकी निष्ठा एवम व्यापारियों के प्रति उनकी लगन व सेवा भावना को देखते हुये एवम जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष नानक चंद वर्मा,जिला महामंत्री अमित महाजन,तहसील अध्यक्ष जसपाल सिंह गोहानिया व अन्य वरिष्ठ व्यापारीगणों से विचार विमर्श के उपरांत नगर व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव गुप्ता व नवनिर्वाचित महामंत्री राजीव शुक्ला ने कोषाध्यक्ष पद पर श्याम आनन्द को मनोनीत किया है व उनसे अपेक्षा की गई है कि आप अपने कोषाध्यक पद का कुशलतापूर्वक दायित्व का निर्वाहन करते हुए संगठन व व्यापारियों के हित में पूर्ववत कार्य करते रहेंगे।
नगर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष पद पर श्याम आनन्द के मनोनयन पर पलिया विधायक रोमी साहनी, व्यापार मण्डल जिला महामंत्री अमित महाजन, तहसील अध्यक्ष जसपाल सिंह गहोनियां, व्यापार मण्डल के निवर्तमान उपाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, निवर्तमान युवा अध्यक्ष जी एस वालिया, निवर्तमान युवा महामंत्री मोo फिरोज खान, विजेन्द्र गर्ग, राकेश गर्ग पप्पी, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, श्रीकृष्ण सिंघल, मो० आरिफ सहित नगर व क्षेत्र के व्यापारियों ने हर्ष व प्रसन्नता व्यक्त की है।
Comments
Post a Comment