इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में लगी आग
इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में लगी आग
(दफ्तर में मंत्री रमेश मीणा का चैम्बर)
देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी
महानिदेशक रविशंकर श्रीवास्तव का दफ्तर जलकर खाक, महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज,फाइले पूरी तरह जल चुके, आग की सूचना पर पूरा ईजीपीआरएस स्टॉफ पहुंच गया, लेकिन खुद के दफ्तर में आग पर भी रविशंकर श्रीवास्तव नहीं पहुंचे। आग लगने के बाद उठ रहे है बडे सवाल,आग लगी या लगाई छुट्टी के दिन सभी बिजली के उपकरण भी बंद रहते है, फिर ये आईजीपीआरएस में ये आग आखिर लगी कैसे, आग पर फायर बिग्रेड की टीम ने काबू कर लिया। लेकिन क्या महानिदेशक के दफ्तर की आग की जांच होगी।
Comments
Post a Comment