उत्तर प्रदेश न्यूज़ लखीमपुर खीरी में मेरी तहरीर पर एफआईआर पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच एवं सुरक्षा मुहैया कराई जाए फरजाना

मेरी तहरीर पर एफआईआर पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच एवं सुरक्षा मुहैया कराई जाए फरजाना

देश का दर्पण/संवाददाता।

लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया की मेरा नाम फरजाना उम्र 25 वर्ष पत्नी स्व 0अकील मोहल्ला घोसियाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी रहने वाली हूं भाजपा नेता अनूप शुक्ला उसके भाई ब्रजेश शुक्ला भतीजे देवर्षी उर्फ चानू शुक्ला अन्य रजत रस्तोगी आदि ने मेरे पति की बेरहमी से गुप्तांग छाती व पीठ को निशाना बनाते हुए लात घुसो से पीट पीट कर हत्या कर दी जिसकी एफ़आईआर मै स्वयं दर्ज कराना चाहती थी लेकिन मोहल्ले कुछ संभ्रांत ब्यक्ति के कहने पर मेरे जेठ शरीफ़ द्वारा एफ आई आर मु0 अ0 स0 832/2022 धारा 147,149,204,323,302,304 में दर्ज तो कराईं लेकिन उसमें हत्या की धारा 302 नहीं लगाई गई थी जिसकी जानकारी मुझे व मोहल्ले वालों को जब हुई तो सभी ने मेरे पति के पति के शव को सड़क पर रख धारा 302 को बढ़ाए जाने के लिए प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस ने उस एफ़आईआर में धारा 302,506 जोड़ी उसके बाद अंतिम संस्कार हुआ नामजद आरोपी अनुप शुक्ला बीजेपी का पूर्व जिला उपाध्यक्ष और वर्तमान समय में जिला कोऑपरेटिव फेडरेशन का चेयरमैन है। जो अपने पावर का दुरुपयोग कर सकता है धारा 302 पुलिस का न लगाना इसी का उदाहरण है घटना दिनांक 19.07.2022 रात 9,30 बजे की है जब मेरा पति अपने मित्र सुहेल बाबा पुत्र शकील अंसारी व चुन्नन पुत्र रुस्तम निवासी मोहल्ला थरवर्नगंज लखीमपुर के साथ मेला देखने विलोबी मेमोरियल हाल में लगी प्रदर्शनी में गया था वहां झूला झूलने के दौरान रजत रस्तोगी पुत्र श्यामू रस्तोगी निवासी नौरंगाबाद लखीमपुर को सोहेल उर्फ बाबा ने मजाक में सर पर टीप मारी जिस पर दोनों में विवाद होने लगा इस पर मेरे पति द्वारा दोनों के बीच बचाव किया जाने लगा इसी बीच रजत ने अपने मित्र देवर्षी उर्फ चानू शुक्ला पुत्र अजय शुक्ला (जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष भी रह चुके हैं) निवासी नौरंगाबाद लखीमपुर से कहा यहां हिन्दू मुस्लिम विवाद हो रहा कहते हुए सुहेल की शिकायत कर दिया जिस पर देवर्षी शुक्ला उर्फ चानू ने आते ही गालियां देते हुए मारपीट की और अपने चाचा अनूप शुक्ला पुत्र रमाकांत शुक्ला निवासी नौरंगाबाद को झगड़े की सूचना देकर मौके बुलाया सूचना पर अनूप शुक्ला अपने भाई बृजेश शुक्ला के साथ कुछ अज्ञात साथियों को लेकर विलोबी मेमोरियल हाल आ गए अनूप शुक्ला के साथ लाव लश्कर देख मेरे पति के चोटिल दोस्त भागने में सफल हो गए लेकिन विपक्षियों के हाथ लगे पति की पंजाबी रसोई के पास पति के गुप्तांग छाती को निशाना बनाते हुए लात घुसो से पीट पीट कर हत्या कर दी गई शोरगुल होने पर मेले में मौजूद इरफान पुत्र जाफर व मुशीर पुत्र नूर मोहम्मद निवासीगण घोसियाना लखीमपुर व अन्य लोगों के आने पर अनूप शुक्ला अपने अज्ञात साथियों के साथ मौके से भाग गए पुलिस संग इरफान मुशीर अपने साथी व प्रार्थिनी के पति को तत्काल ट्रामा सेंटर ओयल ले गया जहां डाक्टरों ने मेरे मृतक पति को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने सी सी, टीवी फुटेज के आधार पर अनूप शुक्ला ब्रजेश शुक्ला देवर्षी उर्फ चानू शुक्ला रजत रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन राजनैतिक दबाव में अनूप शुक्ला का नाम चार्जसीट से निकालने का षड्यंत्र रचा जा सकता है मेरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है जेठ की किसी भी समय हत्या की जा सकती है इसलिए ससुराली जनों वह मुझको सुरक्षा दिलाई जाए मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए जिससे पुलिस किसी भी तरह का खेलना खेल पाए इसके अतिरिक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच होने से सारा मामला सामने आ जाएगा लोगों पर बताया अनुसार घटनाओं के गवाह वाह जन चर्चा से यह प्रतीत होता है कि मुझे हर हालत में इंसाफ मिल जाएगा मेरी स्थिति की जाए मेरे पेट में 3 माह का गर्भ है समाजिक दुश्वारियां हैं आगे आने वाली समस्याएं हैं इसलिए मैंने स्थानी चौकी से लेकर प्रधानमंत्री तक के न्याय की गुहार लगाई है अगर मुझे न्याय मिल जाता है तो मेरे पति की आत्मा को शांति मिल सकती है मेरा जीवन तो बर्बाद हो गया है पेट में पल रहा शिशु जिसका दुनिया में आगमन हुआ ही नहीं उसके पिता को दरिंदों ने मार डाला आगे जीवन जीने के लिए मेरे पास पीड़ा के लिए कुछ नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता