उत्तर प्रदेश न्यूज़ ,गोरखपुर पुलिस ने दिन दहाडे फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले 02 नफर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार

दिन दहाडे फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले 02 नफर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार

गोरखपुर 31 जुलाई (पी एम ए) जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में श्री राजेश कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 550/22 धारा 307/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. विशाल सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी हरिहरपुर थाना बासगांव जनपद गोरखपुर 2. विनय यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी महादेवा थाना खजनी जनपद गोरखपुर को दिनांक 30.07.2022 समय 23.50 बजे अमर उजाला तिराहा से गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए मु0अ0सं0 552/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 553/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

*संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-*
दिनांक 30/07/2022 को जे0एस0 हास्पिटल पर कुछ लोगो द्वारा फायरिंग की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर मु0अ0स0 550/22 धारा 307/506 भादवि पंजीकृत कराया गया था । मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त विशाल सिंह व विनय यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो विशाल सिंह ने बताया कि साहब हमारे मित्र सूरज सिंह औऱ आदित्य सिंह के बीच हास्पिटल पर मरीज लाने की बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी । इसी रंजिश को लेकर दिनांक 30.07.2022 की सुबह करीब 04 बजे मैं अपनी कार स्विफ्ट से विनय यादव को साथ लेकर व दूसरी कार सेल्टास में सूरज सिंह अपने साथी राहुल शर्मा के साथ हम लोग जे0एस0 हास्पिटल डी0आई0जी0 बंग्ला के सामने पहुंचे तो देखा कि आदित्य सिंह का दोस्त आदर्श सिंह हास्पिटल के सामने टहल रहा था जिसे जान से मारने की नियत से मैंने व सूरज ने उस पर फायर किया था । जब हमें जानकारी हुई कि पुलिस हम लोगो को तलाश कर रही है तो हम लोग भाग रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता