उत्तर प्रदेश न्यूज़, गोला गोकरननाथ खीरी में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया
दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया
देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी।
गोला गोकरननाथ खीरी।
शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करनपुर में एक दहेज लोभी पति उसके ससुर और चचेरे देवर ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी है।
ग्राम ढखवा कोतवाली गोला निवासी राम प्रकाश मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी पुत्री ज्योति मिश्रा उर्फ प्रीति 23 वर्ष का विवाह 4 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ सीतापुर जनपद के ग्राम कुटी सुपेला रिहार थाना लहरपुर के साथ हुआ था। मृतका के पिता ने तहरीर में लिखा है कि उसने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था परंतु दहेज लोभी पुत्री के ससुराली जन चार पहिया गाड़ी और प्रतिमाह खर्चे के लिए पैसे की मांग करते थे।
रामप्रकाश ने पुलिस को दी हुई तहरीर में कहा है कि शनिवार को उसके दामाद हिमांशु द्विवेदी, ससुर दिनेश द्विवेदी और चचेरे देवर राम भरोसे उर्फ अंकित ने फोन करके पुत्री को करनपुर यह कहकर बुलाया कि यहां आ जाओ तुम्हारा खाता खुलवा देंगे। पति का फोन पाकर पुत्री अपने तीन वर्षीय बच्चे को घर में ही छोड़कर करनपुर पहुंच गई जहां उन्होंने चार पहिया गाड़ी और हर महीने खर्चा को पैसा दिए जाने की बात कही । इस पर विवाद हो गया। विवाद के उपरांत इन तीनों ने एक राय होकर पुत्री के सिर पर गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है । पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात करनी शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment