उत्तर प्रदेश न्यूज़ , गोला गोकर्णनाथ खीरी में हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराई कांवरियों की ट्राली बिजली महकमे की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

लाइन के पोल से टकराई कांवरियों की ट्राली
बिजली महकमे की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा




देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी।

गोला गोकरननाथ खीरी।
श्रावण मास के चलते गोला नगर में भारी संख्या में कांवरियों ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहनों में भरकर श्रद्धालुओं का गोला पहुंचना जारी है। इसी बीच रविवार को एक ट्रैक्टर ट्राली में भरे कांवरिया गन्ना लाइन पहुंच गए और वहां उनकी ट्राली हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल से टकरा गई । विद्युत पोल के इन्सुलेटर से एक तार निकलकर ट्राली पर गिर गया। मौके पर मौजूद विद्युत कर्मियों की मुस्तैदी के कारण बड़ा हादसा टल गया।
एस डी ओ विद्युत विनीत कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को कांवरियों की एक ट्राली गन्ना लाइन में दीक्षित होटल के पास पहुंच गई थी। जहां 11 हजार केवी की विद्युत लाइन है। उस विद्युत लाइन की पोल से कांवरियों की ट्राली टकरा गई। ट्राली टकराते ही पोल के इंसुलेटर से एक तार निकल कर ट्राली के ऊपर जा गिरा। इस मौके पर विद्युत कर्मी मौजूद थे जिन्होंने तुरंत लाइन का शटडाउन करवाया और मौके पर दोबारा लाइन दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया। बिजली कर्मचारी इस मौके पर मौजूद ना होते तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। एसडीओ ने वाहन चालकों से अपील की है कि विद्युत पोल के आसपास बाहन लेकर न जाएं। उनसे दूरी बनाए रखें ताकि किसी हादसे से बचा जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*