उत्तर प्रदेश न्यूज़ सीतापुर में विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन।
विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन।
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश
सीतापुर।संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर ने आज आवारा पशुओं और अन्य ज्वलन्त समस्याओं को लेकर जनपद के विकास खण्ड खैराबाद का घेराव किया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि पूर्व में दिए गए ज्ञापन में उल्लेखित बिन्दुओं पर ब्लाक मुख्यालय द्वारा कोई भी कार्रवाई न होने के कारण आज यह धरना आयोजित किया गया है।
धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसील दार सीतापुर और खण्ड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण ए डी ओ पंचायत खैराबाद के साथ उपस्थित अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों की उपस्थिति में हुए समझौते के अन्तर्गत किसानों द्वारा चिन्हित ग्राम पंचायतों में घूम रहे आवारा पशुओं को गौशालाओं में ले जाने का निर्णय लिया गया। लिखित समझौते में बृहस्पतिवार तक यह कार्य पूर्ण होने जिम्मेदारों ने वायदा किया है।
किसान मंच के प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा शासन प्रशासन सहित किसान भाई भी आवारा पशु समस्या में बराबर के जिम्मेदार हैं। किसान भाई दूध सेवा समाप्त होने के बाद गौमाता को खुले छोड़ देते हैं,और शासन द्वारा गौशालाओं में अठ्ठाइस रुपए प्रति जानवर की सेवा हेतु धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि भूसे की वर्तमान कीमत पंद्रह रुपए प्रति किलो से अधिक है,साथ ही भुगतान कब आएगा उसकी कोई गारंटी नहीं है।पचास जानवरों की देखभाल हेतु सिर्फ एक जिम्मेदार की नियुक्ति होती है।
सोंचनीय प्रश्न है कि पचास जानवरों की चौबीस घंटे देखभाल नाम मात्र के मानदेय पर कोई कैसे कर सकता है। सिर्फ खाना पूर्ति कर आंकड़ों के सहारे योजनाओं का क्रियान्वयन संभव नहीं हो सकता?अगर वास्तविकता में योजनाओं को अमली जामा पहनाना है, तो फिर व्यवस्था में सुधार करना होगा।
सिख संगठन के जिला अध्यक्ष गुरु पाल सिंह ने कहा कि यह कैसी विडम्बना है,कि बगैर संघर्ष के किसी भी योजना का लाभ लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहा। धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को मनीष त्रिपाठी व गुड्डी देवी ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में शामिल लोगों में गुरुजीत सिंह,शशी देवी,कर्मजीत सिंह,लौंगश्री मंजू देवी, पूजा देवी,गुरुमुख सिंह, आनन्दी देवी,माया देवी,अवतार सिंह, जसपाल सिंह,उदय राज सिंह,सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment