उत्तर प्रदेश न्यूज़,उद्योग बन्धु की बैठकों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए: जिलाधिकारी
उद्योग बन्धु की बैठकों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए: जिलाधिकारी
गोरखपुर 30 जुलाई (पी एम ए) उद्यमियो की समस्याओ का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने कहा कि उद्योग बन्धु की बैठको को और प्रभावी बनाये जाये तथा उनकी समस्याओं का समयवद्व ढंग से गुणवत्तायुक्त निस्तारण सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों तथा विभिन्न विभागों के मध्य सीधा संवाद एवं समन्वय स्थापित करना, उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण तथा अधिकाधिक औद्योगिक निवेश को आकर्षित करना है।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग भवन सभागार गोरखनाथ में आयोजित उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने एजेण्डावार विस्तृत समीक्षा की उन्होंने गीड़ा औद्योगिक पार्को की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि गीडा क्षेत्र में गारमेन्ट पार्क, आईटी पार्क, होटल मैनेजमेन्ट, फ्लैटेड फैक्ट्री, बिजनेस कारीडोर, कैन्सीलेसन एवं एलाटमेन्ट आफ वैकेन्ट लैण्ड इन गीडा, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे डवपलमेन्ट प्लान आदि के कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किये जाये साथ ही सथानीय उद्यमियो से भी बैठक करके उनके सुक्षाव लिये जाये।
विकास नगर औद्योगिक क्षेत्र बरगदवां चौक से बुद्धा फ्लोर मिल की तरफ जाने वाली सड़क के नाले को ढकने वाले स्लैप व्यवस्थित रूप से न रखे जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि उद्यमियों के हित को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराये। बैठक मे उद्यमियो द्वारा दिन के समय ट्रको को औद्यिगिक क्षेत्र मे आने के लिये अनुमति देने के मांग पर उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस पी यातायात एवं अन्य अधिकारियो से बैठक करके इस पर कार्यवाही कराने का निर्देश सम्बधित को दिया।
बैठक में विभिन्न विभागो के सम्बंधित अधिकारी गण तथा उद्यमी बंधु उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment