राजस्थान न्यूज़,धौलपुर ,30 जुलाई। धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड मुख्यालय पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शनिवार को आदर्श विद्या मंदिर किरी बाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )30 जुलाई।
धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड मुख्यालय पर
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शनिवार को आदर्श विद्या मंदिर किरी बाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में *अजय सिंह मलिंगा प्रधान पंचायत समिति बाड़ी, राम कुमार चौधरी पशु पक्षी प्रेमी, विजय दीक्षित समाजसेवी, मंगल सिंह पार्षद जनप्रतिनिधि, जसवंत सिंह पार्षद जनप्रतिनिधि, एवं विजय सिंह पार्षद प्रतिनिधि नगरपालिका बाड़ी* मंचासीन रहे।
इस मौके पर रामकुमार चौधरी ने बताया की सरकार द्वारा चलाए जा रहे *हर घर तिरंगा अभियान* में हम सभी भारतीयों को इस स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराना है एवं तिरंगे के सम्मान का पूर्ण ध्यान रखना है। तिंरगा फहराते समय ध्यान रहे कि केसरिया रंग उपर होना चाहिए। नए नियम अनुसार अब तिरंगे को रात को उतार कर रखना आवश्यक नहीं है। विजय दीक्षित एवम् मंगल सिंह समाजसेवी द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि हमें घर की सफाई के साथ साथ अपने शहर की सफाई में भी सहयोग करना है।
यदि कोई कचरा सड़कों पर फेंकता है तो उनको रोकें तथा डस्टबिन में कचरा रखकर कचरा वाहनों में डालने हेतु प्रेरित करें। इस मौके पर नगरपालिका बाड़ी की सहयोगी संस्था बेसिक्स के सदस्य हरि सिंह राजपूत, किशोरी भटेले, मोनिका शर्मा, कवित कुमार, सतीश गुर्जर, प्रमोद कुमार, अनीता मुवेल उपस्थित रहे।
प्रोग्राम समापन पर आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार शर्मा द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment