रेल राजस्व की बचत तथा यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु रेल प्रशासन कर रहा है तकनीकी का परीक्षण एवं प्रयोग

रेल राजस्व की बचत तथा यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु रेल प्रशासन कर रहा है तकनीकी का परीक्षण एवं प्रयोग


गोरखपुर 30 जुलाई (पी एम ए) पूर्वोत्तर रेलवे पर ऊर्जा, मानव श्रम एवं रेल राजस्व की बचत तथा यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु रेल प्रशासन द्वारा निरन्तर उन्नत तकनीकी का परीक्षण एवं प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में गोरखपुर स्थित कोचिंग डिपो के वाशिंग पिट में स्लीप डिवाइस (स्मार्ट लाइटिंग फार एनर्जी एफिशिएंसी) नामक विद्युत ऊर्जा बचत संयंत्र लगाया गया है। ऊर्जा बचत के क्षत्र में सम्पूर्ण भारतीय रेल पर इस तरह का पहला प्रयोग है जो कोचिंग डिपो, गोरखपुर द्वारा किया जा रहा है।
वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी, गोरखपुर द्वारा ऊर्जा बचत बढ़ाने के प्रयास में कोचिंग डिपो, गोरखपुर के वाशिंग पिट में तीन माह पूर्व परीक्षण के तौर पर ’’स्लीप’’ (स्मार्ट लाइटिंग फार एनर्जी एफिशिएंसी) डिवाइस स्थापित किया गया है जो कि अनुरक्षण/वाशिंग पिट पर रेक के प्लेसमेंट को संेस करता है और पिट में लगी लाइटों को स्वतः ऑन अथवा ऑफ करता है।
इस स्लीप डिवाइस के लगने से गोरखपुर वाशिंग पिट से लगभग रू. 15 से 20 लाख प्रति वर्ष मूल्य के ऊर्जा की बचत होगी। इसके लगने से विद्युत के अनावश्यक उपयोग में कमी आ जाने के कारण विद्युत फिटिंग की आयु में वृद्धि होगी, जिससे वे बिना खराब हुए अधिक समय तक कार्यशील रहेंगे। इसके स्विच के स्वचालित होने के कारण स्विच संचालन में लगने वाले मानव श्रम की भी बचत होती है।
कोचिंग डिपो, गोरखपुर में तीन माह पूर्व इस सिस्टम को एक पिट पर परीक्षण के तौर पर लगाया गया था जो कि अभी तक सफलतापूर्वक चल रहा है। इसके फायदों को देखते हुए अगले चरण में इस ऊर्जा बचत प्रणाली को शेष पिट लाइनों में लगाने की योजना बनाई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता